Published 11:09 IST, September 22nd 2024
कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की खौफनाक साजिश! ट्रैक पर रखा गया था सिलेंडर; पायलट ने ऐसे टाला हादसा
कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को उड़ाने की खौफनाक साजिश रची गई। रेलवे ट्रैक पर एक छोटा गैस सिलेंडर बरामद किया है।
- भारत
- 1 min read
कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को उड़ाने की खौफनाक साजिश रची गई। रेलवे ट्रैक पर एक छोटा गैस सिलेंडर बरामद किया है। मामला कानपुर देहात जिले का है। सिलेंडर से टकराने के बाद एक बड़ा हादसा हो सकता था। हाल ही में कानपुर मे कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए LPG सिलेंडर रखा गया था। इसके अलावा पटरी के पास ही बारूद और पेट्रोल भी बरामद किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, नॉर्थर्न सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज डिवीजन के पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी का छोटा सिलेंडर मिला था। यहां से मालगाड़ी गुजरने वाली ही थी कि लोको पायलट ने उससे पहले ही मालगाड़ी को रोक दिया, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। जिस जगह रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है, वो कानपुर देहात जिले में पड़ता है।
इमरजेंसी ब्रेक से टला हादसा
जानकारी के अनुसार मालगाड़ी लूप लाइन से कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। सुबह 5:55 के करीब सिलिंडर दिखने पर लोको पायलट ने समय से ब्रेक लगाया, जिससे हादसा टल गया। सिलिंडर छोटे साइज में 5 किलोग्राम का था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच हैं।
Updated 11:09 IST, September 22nd 2024