पब्लिश्ड 16:42 IST, October 7th 2024
चित्रकूट में 2 दिन से लापता युवक का शव कुएं से बरामद, आखिरी बार पंडाल में देखा गया था
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के नया चंद्रा गांव से दो दिन से लापता युवक का शव सोमवार को पुलिस ने एक कुएं से बरामद किया है।
- भारत
- 1 min read
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के नया चंद्रा गांव से दो दिन से लापता युवक का शव सोमवार को पुलिस ने एक कुएं से बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके बाद से वह लापता था। चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि रैपुरा थाना क्षेत्र के नया चंद्रा गांव का ऋषभ सिंह (19) पिछले दो दिन से लापता था, सोमवार को पुलिस ने उसका शव गांव के बाहर एक कुएं से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मानें तो दो दिन पहले ऋषभ एक देवी पंडाल में दो बजे रात तक देखा गया था, इसके बाद से वह लापता था। एएसपी ने बताया कि युवक के परिजनों ने हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 16:42 IST, October 7th 2024