Published 20:33 IST, August 23rd 2024
मेरठ में शिक्षक गिरफ्तार, चौथी कक्षा की छात्रा से अनुचित व्यवहार का आरोप
मेरठ जिले एक सरकारी स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से ‘अनुचित व्यवहार’ करने के आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मेरठ जिले एक सरकारी स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से ‘अनुचित व्यवहार’ करने के आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले छात्रा के परिजनों ने आरोपी प्रधानाध्यापक की स्कूल में पहुंचकर कथित पिटाई की थी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि…
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि प्रधानाध्यापक जमाल कामिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दूसरे स्कूल से संबद्ध कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कामिल ने कुछ छात्राओं को उनके नाखून काटने के के नाम पर अपने कार्यालय में बुलाया तथा चौथी कक्षा की एक छात्रा के साथ ‘अनुचित व्यवहार’ किया।
मवाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 20:33 IST, August 23rd 2024