Download the all-new Republic app:

Published 16:48 IST, September 25th 2024

बागपत थूक जिहाद का आरोपी शहजाद गिरफ्तार, नरेश चिकन कॉर्नर से वायरल हुई थी Video

बागपत पुलिस ने थूक जिहाद के आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी,

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें शहजाद नाम का एक शख्स थूक लगाकर रोटी बनाता हुआ नजर आ रहा है। बागपत पुलिस ने थूक जिहाद के आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वो थूक लगाकर रोटी बनाते नजर आ रहा था। बागपत के टटीरी कस्बे में नरेश चिकन कॉर्नर से शहजाद की घिनौनी करतूत की वीडियो वायरल हुई थी। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी शहजाद पहले रोटी बनाता है और फिर उसे तंदूर में सेंकने के लिए डालने से पहले थूक लगाता है। इस वीडियो के सामने आते ही एक बार फिर लोगों का गूस्सा फूट पड़ा था। शहजाद की इस करतूत का वीडियो बागपत जिले के टटीरी कस्बे के 'नरेश चिकन कॉर्नर' से वायरल हुआ था। जिसे कार में सवार कुछ युवकों ने रिकॉर्ड किया था।

गाजियाबाद में पेशाब, मुजफ्फरनगर में थूक

आपको बतादें कि खाने-पीने की चीजों में थूकने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हद तो तब हो गई गाजियाबाद में एक जूस विक्रेता ने जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को पिला दिया। इससे पहले गाजियाबाद जिले की लोनी बॉर्डर पुलिस ने हाल ही में एक जूस विक्रेता को जूस में कथित तौर पर पेशाब मिलाने की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दुकान से मानव पेशाब भी बरामद किया था। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में नान रोटी में थूक लगाये जाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है। 

दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा नाम

जूस में पेशाब और रोटी थूक जैसे कांड के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे लोगों से सख्ती के साथ निपटने का मन बना लिया है। योगी सरकार ने मंगलवार को खान-पान की वस्तुओं में थूक और पेशाब  मिलाने को वीभत्स करार देते हुए कहा कि यह सब स्वीकार नहीं किया जाएगा। खान-पान की चीजों में गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ सीएम योगी ने कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों और रेस्तरां की गहन जांच और सत्यापन के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि अब खान-पान की जगहों जैसे होटलों, ढाबों और रेस्तरां पर संचालक, मालिक और मैनेजर का नाम और पता लिखना अनिवार्य होगा। इसके अलावा शेफ हो या वेटर, उनके लिए मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी होगा। होटल और रेस्तरां में सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका से लौटने के बाद कांग्रेस और सहयोगी पार्टियां राहुल को प्रचार से रोक रही है? BJP का बड़ा दावा
 

Updated 17:11 IST, September 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.