Published 08:17 IST, November 13th 2024
नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के बीच हाथापाई, रैगिंग का विरोध करने पर सीनियरों ने पीटा
उत्तर प्रदेश में नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी में रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ जमकर मारपीट की।
सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को जमकर पीटा | Image:
Republic tv
Advertisement
उत्तर प्रदेश में नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी में रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ जमकर मारपीट की। हॉस्टल का एक रूम लड़ाई का अखाड़ा बन गया, जहां सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को बुरी तरह पीटा। इस हिंसक घटना में एक छात्र का दांत टूट गया, जिससे हॉस्टल में तनाव का माहौल पैदा हो गया है।
पीड़ित छात्रों का आरोप है कि रैगिंग के खिलाफ आवाज उठाने पर सीनियर छात्रों ने बदला लिया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन छात्रों के बीच भय और आक्रोश का माहौल है। स्टूडेंट्स अपनी सुरक्षा को लेकर आवाज उठा रहे हैं। फिलहाल छात्रों के बीच ये भीषण मारपीट के बाद पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।
Advertisement
08:17 IST, November 13th 2024