Published 10:40 IST, November 2nd 2024

UP: अयोध्या में राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर कुल्हाड़ी से हमला, मुस्लिम समाज के लोगों पर लगाया आरोप

अयोध्या में राम मंदिर के समर्थक अनीश खान उर्फ बबलू खान पर जानलेवा हमला हुआ है। बबलू खान के सिर पर चोट आई है, जिस पर पट्टी बंधी हुई देखी गई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
अयोध्या में राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर हमला | Image: R Bharat
Advertisement

Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर के समर्थक अनीश खान उर्फ बबलू खान पर जानलेवा हमला हुआ है। बबलू खान के सिर पर चोट आई है, जिस पर पट्टी बंधी हुई देखी गई। बताया जा रहा है कि रामलला के समर्थन में बबलू खान गाना बजा रहे थे। इसी बात को लेकर कथित तौर पर उनके पड़ोसी और मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए। उन लोगों ने बबलू खान के साथ कथित रूप से मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया है। राम मंदिर समर्थक बबलू ने फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है।

राम मंदिर समर्थक अनीश खान उर्फ बबलू ने अयोध्या कोतवाली में शिकायत दी और आरोप लगाया कि उनके कैंप कार्यालय पर जहां पर बीजेपी का झंडा लगा था, वहां पर राम मंदिर के समर्थन में एक गाना बज रहा था, जिसको लेकर उनके मुस्लिम पड़ोसी और पटीदार ने विरोध किया। जब वो गाने पर थिरक रहे थे, तो उनके दोस्तों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। विरोध करने पर पड़ोसी मुस्लिमों ने हमला कर दिया। आरोप है कि बबलू और उनके बेटे के साथ मारपीट की गई, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए। बबलू खान और उनके तीनों बेटों को चोटें आई हैं।

Advertisement

2014 से राम मंदिर समर्थन में लगे बबलू खान

तीनों को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है हालांकि पूरे मामले पर पुलिस का कोई भी अफसर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन राम मंदिर समर्थक बबलू खान ने आरोप लगाया है कि राम मंदिर के समर्थन करने पर उनके पटीदारों ने उनसे विवाद किया और उनकी पिटाई कर उनको घायल किया है।

बबलू खान ने बताया कि 2014 से राम मंदिर समर्थन में लगे हुए हैं। इसको लेकर आसपास के मुसलमानों में नाराजगी है। बबलू खान ने बताया कि हमारे कुछ मित्र आए थे, जिन्होंने हमारी गाड़ी को अंदर मंगवा कर उसमें गाना लगवाया 'राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे'। बबलू खान का आरोप है कि गाना बजाने और लोगों के नाचने से आसपास बसे मुस्लिम समाज के लोग नाराज हो गए और उन्होंने अब शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला बोल दिया हमलावरों ने कुल्हाड़ी और सरिया से हमला बोला।

Advertisement

पुलिस ने 3 लोगों पर केस दर्ज किया

बबलू खान की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। FIR में रईस खान, जावेद और कैफ खान नामजद हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढे़ं: बांग्लादेश की सड़कों पर छाया भगवा, यूनुस सरकार पर फूटा हिंदूओं का गुस्सा

Advertisement

10:24 IST, November 2nd 2024