Published 23:34 IST, November 12th 2024

Bareilly: पिटबुल कुत्ते ने नोंच डाला मालिक का मुंह, पड़ोसियों ने सुनी चीखें तो...हुई चेहरे पर सर्जरी

आदित्य शंकर गंगवार कुत्ते को टहलाने के लिए अपने घर से निकला था, लेकिन इसी दौरान कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
पिटबुल का हमला | Image: Instagram
Advertisement

Bareilly News: जिले के खलीलपुर इलाके में एक पिटबुल कुत्ते ने अपने मालिक के 26 वर्षीय बेटे के चेहरे के एक हिस्से का मांस नोच लिया। एक अधिकारी ने बताया कि पिटबुल ने इस तरह हमला किया कि युवक का होंठ समेत उसके चेहरे के अन्य हिस्से का मांस निकलकर बाहर आ गया।

अधिकारियों के अनुसार, खलीलपुर निवासी शिव ज्ञान डिग्री कॉलेज के चेयरमैन शंकरलाल गंगवार के घर में पिटबुल नस्ल का सफेद रंग का कुत्ता छह महीने पहले ही आया था।

Advertisement

कुत्ते को टहलाने निकला था, तभी…

शंकरलाल का बेटा आदित्य शंकर गंगवार कुत्ते को टहलाने के लिए सोमवार को अपने घर से निकला था, लेकिन इसी दौरान कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया।एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. कौशल कुमार ने मंगलवार को बताया कि आदित्य शंकर की सोमवार रात को सर्जरी की गई।

नगर निगम की टीम ने कुत्ते को पकड़ा

वन विभाग के रेंजर वैभव चौधरी ने बताया कि कुत्ते को नगर निगम की टीम ने पकड़ा लिया है। 

Advertisement

नगर निकाय के जोखिम प्रभारी गुरु चरणजीत सिंह ने कहा कि कुत्ते को पशु प्रजनन केंद्र में रखा गया है, ताकि वह किसी और पर हमला नहीं करे। उन्होंने कहा कि कुत्ता अब शांत है, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी उसके पास जाने से डर रहे हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, जब कुत्ते ने उस पर हमला किया तो उन्होंने आदित्य की चीख सुनी और उसे बचाने के लिए दौड़े।

Advertisement

पिटबुल अपने खूंखार स्वभाव के लिए जाना जाता है और यह अक्सर अपने मालिक पर भी हमला कर देता है।

यह भी पढ़ें: 'हमारे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?' महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर शंकराचार्य की दो टूक

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

23:34 IST, November 12th 2024