पब्लिश्ड 12:10 IST, September 2nd 2024
UP में आदमखोर भेड़ियों का आतंक; CM योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दे डाला बड़ा आदेश
UP News: आदमखोर भेड़ियों की लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद CM योगी एक्शन में आए हैं। उन्होंने विभागीय मंत्री और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।
- भारत
- 2 min read
Operation Bhediya: उत्तर प्रदेश में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रहा है। बहराइच और सीतापुर समेत कई जिलों में भेड़ियों ने लोगों को निशाना बनाया है। हमलों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। फिलहाल इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
आदमखोर भेड़ियों की लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी एक्शन में आए हैं। उन्होंने संज्ञान लेते हुए विभागीय मंत्री और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को इलाकों में कैंप करने और ज्वाइंट पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा है।
CM योगी ने क्या-क्या निर्देश दिए?
- आदमखोर भेड़िए या तेंदुए के हमले हर हाल में नियंत्रित करें।
- भेड़िए या तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाए और जरूरी कदम उठाए जाएं।
- प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करें।
- लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया जाए।
- वन मंत्री की तरफ से वन विभाग के अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती की जाए।
- बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर समेत अन्य जिलों में तैनाती के साथ ज्वाइंट पेट्रोलिंग बढ़ाएं।
- वरिष्ठ अधिकारी जिलों में कैंप करें। जनप्रतिनिधियों के सहयोग लें।
- ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लाइट की समस्या हो, वहां पेट्रोमैक्स की व्यवस्था भी करें।
- हमले में घायल लोगों और असमय काल-कवलित हुए लोगों के परिवार-जनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए।
भेड़ियों के आतंक से खौफ में 40 गांव
भेड़ियों के आतंक ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। बहराइच के करीब तीन दर्जन से ज्यादा गांव के लोग पिछले दो महीने से आदमखोर भेड़ियों से आतंकित हैं। इंसानी खून चख चुके करीब 6 भेड़ियों ने पिछले दो महीनों के दौरान यहां कई बच्चों और महिलाओं को अपना शिकार बनाया है। वहीं आदमखोरों के हमले में करीब 51 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। भेड़ियों का आतंक ऐसा है कि बहराइच और सीतापुर जिले के करीब 40 से ज्यादा गांव में ग्रामीणों का खाना-पीाना, उठना-बैठना और बाहर जाना तक मुहाल हो गया है। बच्चों का घर से बाहर निकलना बंद है और बूढ़े-बुजूर्ग भी घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। बहरहाल, सीएम योगी के एक्शन में आने के बाद उम्मीद है कि इन गांवों को बहुत जल्द आदमखोर भेड़ियों के आतंक से छुटकारा मिल सकता है।
अपडेटेड 12:10 IST, September 2nd 2024