Download the all-new Republic app:

Published 18:44 IST, September 20th 2024

मथुरा : मोटरसाइकिल एजेंसी में लूटपाट के लिए घुसे बदमाश की पिटाई, अस्पताल में मौत

मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में स्थित मोटरसाइकिल एजेंसी में लूटपाट के इरादे से घुसे एक बदमाश की कथित तौर पिटाई किये जाने के बाद आगरा के अस्पताल में मौत हो गया।

Follow: Google News Icon
×

Share


मौत | Image: Unsplash

मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र में स्थित मोटरसाइकिल एजेंसी में लूटपाट के इरादे से घुसे एक बदमाश की कथित तौर पिटाई किये जाने के बाद आगरा के अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की रात फरह थाना क्षेत्र में आगरा-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक मोटरसाइकिल एजेंसी में सो रहे वहां के मालिक और नौकर पर दो बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

मालिक के चिल्लाने पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और घायल बदमाश, एजेंसी मालिक, उसके भाई और गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि जब बदमाश की हालत गंभीर हो गई तो उसको इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। आरोपी की पहचान मथुरा के बलदेव क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी महाराज सिंह (40) के रूप में हुई है। कुमार ने यह भी बताया कि दूसरे लुटेरे की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और इस सिलसिले में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:44 IST, September 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.