Published 09:37 IST, August 28th 2024
बाल पकड़कर जमीन पर पटका और... युवक ने सरेराह युवती को पीटा; VIDEO VIRAL
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती को सरेआम बुरी तरह से पीटा।
Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती को सरेआम बुरी तरह से पीटा। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक और युवती के बीच किसी बात पर बहसबाजी हो गई। दोनों के बीच की यह बहस इतनी बढ़ गई कि बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। काफी देर तक हुए लड़ाई-झगड़े के बाद युवक अचानक युवती का गला पकड़ लिया और उसे हिंसक तरीके से पीटने लगा। इतना ही नहीं उसने युवती को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद भी युवक उसे पीटना नहीं छोड़ता।
लकड़ी उठाई और युवती के पीछे दौड़…
इस घटना को देखकर फ्लाईओवर के ऊपर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने ऊपर से ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवक युवती के बाल पकड़कर उसे पीटता दिखाई दिया।
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि बीच-बचाव के बाद युवती वहां से चली जाती है। हालांकि बदमाश फिर भी उसका पीछा नहीं छोड़ता और उसे पीटने पहुंच जाता है। क्लिप में देख लग रहा है जैसे उसने नीम के पेड़ के नीचे पड़ी लकड़ी उठाई और एक बार फिर महिला को पीटने पहुंच गया।
दो दिन पुराना है वीडियो
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला थाना हसनगंज डालीगंज फ्लाईओवर के नीचे का है। यह वीडियो महज दो दिन पुराना बताया जा रहा है। दोनों के बीच किस बात पर विवाद हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। सोशल मीडिया पर वीडियो आग की तरह फैलने के बाद लोग दबंग पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अब इस मामले पर लखनऊ पुलिस का कहना है कि थाना हसनगंज पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की है। मौके पर शांति है।
यह भी पढ़ें: महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल... ममता सरकार पर भड़कीं अग्निमित्रा पॉल, पुलिस पर भी लगाए आरोप
Updated 09:49 IST, August 28th 2024