Download the all-new Republic app:

Published 19:23 IST, July 6th 2024

मुंह के बल गिरा हाथरस कांड का मुख्य आरोपी, मधुकर को कोर्ट से दौड़ाकर बाहर लाई पुलिस- VIDEO

Hathras News: कोर्ट ने मधुकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। मधुकर को पुलिस कोर्ट रूम से दौड़ाकर बाहर लेकर आई और इसी दौरान वो मुंह के बल नीचे गिर गया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

Hathras Stampede case: हाथरस में भगदड़ मामले के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को यूपी पुलिस ने 5 जुलाई को गिरफ्तार किया था। हाथरस पुलिस ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मधुकर को पुलिस कोर्ट रूम से दौड़ाकर बाहर लेकर आई और इसी दौरान वो मुंह के बल नीचे गिर गया। 

हाथरस भगदड़ मामले में CJM कोर्ट ने शनिवार को दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है। इसमें मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर और आरोपी संजू यादव को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। इस मामले में तीसरे आरोपी की रविवार को पेशी हो सकती है। मधुकार की पेशी के वक्त कोर्ट में मीडिया का जमावड़ा लगा था। पुलिस मीडिया से बचने के लिए मधुकर को पीछे के दरवाजे से बाहर लाई, तभी उसका पैर फिसल गया और वो मुंह के बल गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे तेजी से संभाला और फिर दौड़ाते हुए जीप में बिठाकर ले गए।

Advertisement

दिल्ली में अपने साले के घर था मधुकर

हाथरस पुलिस अब पुलिस मधुकर की रिमांड की मांग करेगी। हाथरस पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से मधुकर को गिरफ्तार किया था। हाथरस सत्संग में भगदड़ मचने के बाद देवप्रकाश मधुकर दिल्ली भाग गया था। मधुकर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। जानकारी के मुताबिक देवप्रकाश मधुकर दिल्ली भागने से पहले हाथरस से वेस्टर्न यूपी गया और वहां से दिल्ली पहुंचा। जांच में सामने आया की मधुकर दिल्ली में अपने साले के घर पर रुका था। फरारी के दौरान मधुकर कुछ सेवादारों के संपर्क में था। जिन लोगों ने फरारी के दौरान मधुकर की मदद की थी पुलिस उनकी भी जांच कर रही है।

कौन है देवप्रकाश मधुकर?

हाथरस सत्संग में मची भगदड़ मामले में देवप्रकाश मधुकर मुख्य आरोपी है। मधुकर के वकील का दावा है कि उसने सरेंडर किया है और पुलिस का दावा है कि उसे गिरफ्तार किया है। देवप्रकाश मधुकर बाबा सूरजपाल का खास आदमी है। हादसे के बाद बाबा ने मधुकर से फोन पर बात भी की थी। इसने हजारों लोगों को बाबा का भक्त बनाया है। मधुकर को बाबा सूरजपाल का सबसे नजदीकी माना जाता और करीब 20 साल से बाबा के संपर्क में है। देवप्रकाश मधुकर सभी सत्संग का मुख्य आयोजनकर्ता होता है और पंडालों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इसी पर होती है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: परमहंस आचार्य ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद को बताया आतंकी संगठन, सरकार से की तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग  

18:04 IST, July 6th 2024