Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:05 IST, October 28th 2024

BREAKING: दिवाली से पहले लखनऊ के ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल ताज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Taj Hotel in Lucknow gets Bomb Threat | Image: Taj

Lucknow Hotel Taj: लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल ताज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ईमेल की जरिए दी गई। पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक ईमेल में ताज होटल के परिसर में कई जगह बम होने की बात कही गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे होटल को सील कर दिया। डॉग स्‍कावयड को भी मौके पर बुला लिया गया है।

शुरूआती छानबीन में ये बात सामने आई है कि किसी शरारती तत्‍व ने त्‍योहारों के सीजन पर माहौल बिगाड़ने के लिए धमकी भरे ईमेल भेजे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को (27  अक्टूबर) को लखनऊ के ही 10 होटलों को भी इसी तरह की धमकियां दी गई थीं। हालांकि, अभी तक किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं।

इन 10 होटलों को मिली धमकी

रविवार को जिन 10 होटलों को बम धमकी मिली, उनमें Marriott, Saraca, Piccadily, Comfort Vista, Fortune, Lemon Tree, Clark Awadh, Casa, Dayal Gateway और Silvette शामिल हैं। इन होटलों में बम निरोधक दस्ते ने पूरी तलाशी ली थी, लेकिन सभी धमकियां निराधार पाई गई थीं।

ईमेल में लिखा क्या

ईमेल में लिखा गया था कि यदि 55,000 डॉलर (लगभग 4,624,288 रुपये) की फिरौती नहीं दी गई, तो विस्फोट होगा। धमकी में कहा गया था, "आपके होटल के परिसर में काले बैग में बम छिपे हुए हैं। मैं 55,000 डॉलर चाहता हूँ, वरना मैं विस्फोट कर दूंगा और खून हर जगह फैल जाएगा। बमों को निष्क्रिय करने की कोई कोशिश करने पर वे विस्फोटित हो जाएंगे।"

इसे भी पढ़ें- हाईक्लास महिलाओं को ट्रेनिंग, इसी पर जिम ट्रेनर से इंप्रेस थी एकता; फिर

Updated 14:38 IST, October 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.