Download the all-new Republic app:

Published 21:05 IST, October 14th 2024

BREAKING: UP से बड़ी खबर, लखीमपुर में विधायक को पीटने वाले अवधेश सिंह,पत्नी समेत भाजपा से बर्खास्त

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में विधायक योगेश शर्मा की पिटाई मामले में BJP ने बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने अवधेश सिंह को पत्नी समेत बर्खास्त कर दिया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


Yogesh Varma | Image: Social Media

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में विधायक योगेश शर्मा की पिटाई मामले में BJP ने बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने विधायक को पिटाई करने वाले अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनकी पत्नी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मामला जिला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान मारपीट का है। अवधेश सिंह ने विधायक को बीच सड़क पर थप्पड़ मार दिया था। 

लखीमपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के विधायक योगेश वर्मा पर 9 अक्टूबर को स्थानीय शहरी सहकारी बैंक के चुनाव को लेकर विवाद के बाद हमला किया गया। घटना के समय मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। वर्मा और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच विवाद हुआ। विधायक योगेश वर्मा ने मतदान प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया था और उन्होंने मतदाता सूची फाड़े जाने पर भी आपत्ति जताई थी।

अधिवक्ता अवधेश सिंह BJP से निष्कासित

9 अक्टूबर को घटना वाले दिन दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विधायक के साथ हाथापाई की गई और उनके साथ मारपीट की गई। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें अवधेश सिंह विधायक को थप्पड़ मारते नजर आए थे। उसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप किया था। अब बीजेपी ने एक्शन लेते हुए अवधेश सिंह उनकी पत्नी समेत घटना में संलिप्त अन्य लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया। 

अवधेश सिंह के साथ ये भी पार्टी से निष्कासित

मारपीट की घटना में बीजेपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए अधिवक्ता अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इससे पहले सोमवार को ही 37 विधायकों के साथ सदर विधायक योगेश शर्मा ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। जिसके बाद एक्शन लिया गया।

योगेश वर्मा के समर्थन में अखिलेश यादव

विधायक योगेश वर्मा के समर्थन में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के भी विधायक आ गए थे। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी कार्रवाई नहीं करने पर सवाल उठाए थे। खीरी लोकसभा से सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा ने भी योगेश वर्मा का समर्थन किया था। योगेश वर्मा ने बताया था कि वो पुलिस से भी घटना के संबंध में FIR कराने थाने गए थे। मगर पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की।

यह भी पढ़ें: लॉरेंस की हिटलिस्ट में सलमान का एक और करीबी, किसपर मंडराया मौत का खतरा?

Updated 21:59 IST, October 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.