Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:53 IST, October 28th 2024

हाईक्लास महिलाओं को ट्रेनिंग, इसी पर जिम ट्रेनर से इंप्रेस थी शादीशुदा एकता; कानपुर मर्डर में खुलासा

यूपी का मैनचेस्‍टर कहे जाने वाले कानपुर में कारोबारी राहुल गुप्‍ता की पत्‍नी एकता को मारकर लाश डीएम आवास कैंपस में दफनाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Reported by: Ankur Shrivastava
हाईक्लास महिलाओं को ट्रेनिंग, इसी पर जिम ट्रेनर से इंप्रेस थी शादीशुदा एकता; कानपुर मर्डर में खुलासा | Image: Republic

Kanpur Murder Case: यूपी का मैनचेस्‍टर कहे जाने वाले कानपुर में कारोबारी राहुल गुप्‍ता की पत्‍नी एकता (Ekta Gupta) को मारकर लाश डीएम आवास कैंपस में दफनाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई ये सवाल पूछ रहा है कि आखिरी जिम ट्रेनर विमल सोनी (Gym Trainer Vimal Soni) ने शव को डीएम आवास (DM House) में कैसे दफन कर दिया? हर कोई जानना चाहता है कि विमल ने एकता की हत्या क्यों की?

पूछताछ में विमल सोनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि शादीशुदा एकता ना तो खुद उससे शादी कर रही थी और ना ही उसे किसी और से शादी करने दे रही थी। इसी के चलते विमल ने एकता को रास्‍ते से हटाने का प्‍लान बनाया। विमल ने बताया कि दोनों 6 महीने पहले ही एक दूसरे के नजदीक आए थे।

इस चलते एकता हुई थी जिम ट्रेनर से इंप्रेस

जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पुलिस को बताया कि 'मैं कानपुर में अधिकारियों को जिम में ट्रेनिंग देता था, अकसर मेरा उनके यहां भी आना-जाना था। जब मैं अफसरों और उनकी पत्नियों को ट्रेनिंग देता तो एकता मुझे एकटक देखती रहती थी। वह मुझसे इंप्रेस थी। जिम में और भी ट्रेनर थे, लेकिन एकता ने मुझसे ही ट्रेनिंग लेनी चाही।

धीरे-धीरे हम करीब आ गए। इसी बीच मेरी शादी तय हो गई। इस बात से वह काफी नाराज थी, मैंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। उस दिन गुस्से में मैने एकता को एक घूंसा मार दिया, जिससे वह मर गई।'

फोन पर होने लगी बात, फिर अफेयर हो गया

विमल ने पुलिस को बताया कि एकता की जिद पर मैं उसे भी जिम में ट्रेनिंग देने लगा। बीते अप्रैल की बात होगी जब एकता और मैं फोन पर बात करने लगे। वो दिन में कई बार फोन करती थी और हेल्थ से जुड़ी बातें करती रहती थी। कुछ दिनों तक बात के बाद हम दोनों में अफेयर हो गया। विमल ने बताया कि एकता और मैं जिम के बाहर मिलने लगे। अकसर वो शाम को भी घर से बाहर निकल आतर थी और हम कहीं घूमने चले जाते थे। इस दौरान हम एक दूसरे के काफी करीब आ गए।

शादी की बात पर नाराज हो जाती थी एकता

विमल ने पुलिस को बताया कि इसी बीच मेरे घर वालों ने मेरी शादी की तैयारी शुरू कर दी। मैं जब कभी भी उससे अपनी शादी की बात करता तो वो नाराज हो जाती थी। फिर कई कई दिन तक हमारी बात नहीं होती थी। मैं उसे बहला-फुसलाकर मना लिया करता था। लेकिन, मेरे घर वालों ने फाइनली शादी तय कर दी। जून में मेरा तिलक हो गया। ये बात जब एकता को पता चली तो वह बहुत नाराज हो गई थी। मैं अब उससे दूर हटने लगा था, लेकिन वो अक्सर मेरे पास आ जाती। कहती कि शादी न करो।

इसे भी पढ़ें- जिम ट्रेनर से था रिलेशन, शादी से रोक रही थी एकता, मारकर DM आवास में दफना दिया; पूरा कानपुर हुआ सन्न

Updated 12:53 IST, October 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.