Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:55 IST, September 20th 2024

गवाही देने से मना किया, नहीं माना तो बीच सड़क पर बहन के कपड़े फाड़े; भाई की सरिया से पीट-पीटकर हत्या

मृतक की बहन मुस्कान भाई पर हुए हमले के बाद लगातार रो रही थी। वो इतना डर गई थी कि उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वो क्या करे?

Reported by: Ravindra Singh
गवाही देने से मना किया, नहीं माना तो बीच सड़क पर बहन के कपड़े फाड़े; भाई की सरिया से पीट-पीटकर हत्या | Image: Unsplash

कानपुर में दबंगों ने दिन दहाड़े एक शख्स की लाठी, डंडा और सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी। साहिल नाम का एक शख्स जो कि इन दबंगों के खिलाफ धारा 307 के एक मामले में गवाह था। दबंग लगातार साहिल पर गवाही बदलने के लिए दबाव बना रहे थे। इस बीच जब मृतक साहिल अपनी बहन मुस्कान और उसके नवजात बच्चे के साथ कहीं से आ रहा था, तभी नहर के किनारे दबंगों ने उन सब पर हमला बोल दिया। इस हमले में मृतक साहिल पर आरोपियों ने लाठी, डंडे, कट्टा, सरिया और चापड़ से वार किए जब वो अधमरा हो गया तो उसे सड़क पर ही छोड़कर चले गए। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान साहिल की मौत हो गई।


साहिल की बहन ने मीडिया को बताया कि ये दबंग परिवार के लोग लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे। वो लगातार रो रही थी और कह रही थी कि ये लोग मेरे भाई को मार डालेंगे। साहिल की बहन ने बताया कि इसके पहले साल 2009 में ही इन दबंगों ने मेरे एक और भाई बबलू की इसी तरह से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। वहीं पिछले साल मेरे भाई साहिल पर भी जानलेवा हमला किया था इसी केस में धारा 307 के तहत भाई और बहन दोनों ही गवाह थे। दबंग इसी गवाही को बदलने के लिए मेरे और मेरे बाई भाई साहिल के पीछे पड़े हुए थे कि वो अपनी गवाही बदल दे और जब वो नहीं माना तो आज इन दबंगों ने मुझे भी मारा मेरे कपड़े फाड़े और भाई को इतना मारा कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई।


बहन मुस्कान ने बताए आरोपियों के नाम

मृतक की बहन मुस्कान भाई पर हुए हमले के बाद लगातार रो रही थी। वो इतना डर गई थी कि उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वो क्या करे। आरोपियों ने हमला तो मुस्कान और उसके बच्चे के ऊपर भी किया था लेकिन वो किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागी। इस दौरान दबंगों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए थे। जब मुस्कान से पूछा गया कि उसके भाई को किसने मारा तो उसने सभी आरोपियों के नाम बताए। मुस्कान ने बताया कि उसके भाई को अक्षय, विशाल, विवेक, मोंटी और विक्रम सहित कई अज्ञात लोगों को बताया। उसने बताया कि नहर के किनारे जैसे ही हम ऑटो से उतरे तो पहले से ही घात लगाए बैठे इन सभी लोगों ने अचानक से हमला बोल दिया और मेरे भाई को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई।

 

 


मामले की जांच कर रही है पुलिस

वहीं इस मामले को लेकर अंजली विश्वकर्मा,एसीपी बाबूपुरवा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि महादेव नगर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के पास दो पक्षों में दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे जमकर लड़ाई हुई, जिसमें साहिल पासवान नाम का शख्स घायल हो गया था। उसे जब इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर उसकी मौत हो गई। बाकी जिन लोगों ने साहिल पर रॉड और डंडों से हमला किया था। वो सब फरार हैं उनकी तलाश जारी है। हम सब इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ेंः शनिधाम संस्थापक दाती महराज की बढ़ी मुश्किलें, रेप केस में आरोप तय

Updated 22:04 IST, September 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.