Published 10:53 IST, September 6th 2024
UP: शाहजहांपुर में दबंगों ने महिला पर लाठी-डंडों से बोला हमला, पीट-पीटकर किया लहूलुहान; VIDEO
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दबंगई का मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने एक महिला को जमकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।
UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दबंगई का मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने एक महिला और दो पुरुष को जमकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। इन दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, सामने आए वीडियो में कुछ दबंग महिलाओं के साथ मिलकर एक महिला और दो पुरुषों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इन लोगों ने मिलकर महिला और दो पुरुषों पर इतनी लाठियां भाजी कि वो लहूलुहान हो गए। यह पूरा मामला थाना आरसी मिशन क्षेत्र के ख्वाजा फिरोज का बताया जा रहा है।
केस दर्ज लेकिन नहीं हुई गिरफ्तारी
बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना आरसी मिशन में केस रजिस्टर कर लिया गया है। हालांकि आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस की लापरवाही के चलते दबंगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस पूरे मामले के बाद पीड़ित काफी खौफजदा हैं। यह लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह पूरा विवाद किस बात को लेकर हुआ फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी, 10 साल के मासूम पर जानलेवा हमला; गाल पर मिले नाखूनों के निशान
Updated 10:53 IST, September 6th 2024