Download the all-new Republic app:

Published 23:36 IST, November 23rd 2024

Noida के सभी स्कूलों की बढ़ाई गई छुट्टियां, इस तारीख तक चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस, जारी हुआ आदेश

गौतमबुद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक को 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

Follow: Google News Icon
  • share
नोएडा के सभी स्कूल बंद | Image: AI
Advertisement

Noida school closed, online classes: गौतमबुद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं पर रोक को 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के खतरनाक स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने पिछले सप्ताह ऑफलाइन कक्षाएं निलंबित कर दी थीं।

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी तक पहुंचने के कारण प्री-स्कूल से 12 वीं कक्षा तक की ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने के संबंध में 18 नवंबर को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था। आदेश के मुताबिक, जिले के सभी स्कूलों को उक्त आदेश का 25 नवंबर तक पालन करने का निर्देश दिया जाता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… हज यात्रियों का सफर अब होगा और भी आसान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

23:36 IST, November 23rd 2024