Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:33 IST, January 19th 2025

कानून व्यवस्था पर सरकार का जीरो टॉलरेंस का दावा झूठा साबित- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का ‘जीरो टॉलरेंस’ का दावा झूठा साबित हो गया है।

अखिलेश यादव | Image: PTI

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का ‘जीरो टॉलरेंस’ का दावा झूठा साबित हो गया है। सपा मुख्यालय से रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, यादव ने कहा कि “भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ हैं और हत्या, लूट समेत अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।”

उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश में हर दिन अपराध की घटनाओं में इजाफा हो रहा है तथा कानून-व्यवस्था पर सरकार का जीरो टॉलरेंस का दावा झूठा साबित हो चुका है। यादव ने दावा किया कि अपराधी भी समझ गये है कि मुख्यमंत्री को राज्य की कानून-व्यवस्था से कोई वास्ता नहीं है तथा पूरा प्रशासन इन दिनों पर्यटन पर है।

उन्होंने कहा, “कैबिनेट के मंत्री भी राजधानी से बाहर जाने वाले है। अपराधियों की चांदी है। इन दिनों वही (अपराधी) ढूंढ़ रहे है कि सरकार कहां है?” सपा प्रमुख ने कहा कि प्रदेश में हर दिन सैकड़ों आपराधिक घटनाएं हो रही है तथा भाजपा सरकार ने राज्य को अपराध का गढ़ बना दिया है।

यादव ने आरोप लगाया कि हर दिन महिलाओं और बच्चियों को अपमानित और प्रताड़ित करने वाली घटनाओं से लोग आतंकित और आक्रोशित हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा सरकार के सारे दावे झूठे हैं। पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाए भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए काम कर रही है।”

उन्होंने दावा किया कि पुलिस का काम विपक्ष खास कर समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें परेशान करने का है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया “भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस निर्दोषों को फंसाने का काम कर रही है। अन्याय और अत्याचार चरम पर है।”

उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस निष्पक्ष होकर कार्य नहीं करेगी तब तक अपराध नहीं रूकेगा तथा पुलिस की कार्यप्रणाली से जनता का भरोसा खत्म हो चुका है। यादव ने कहा कि महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही है तथा पुलिस हिरासत में मौतों के मामले में भाजपा सरकार ने उप्र को पहले स्थान पर पहुंचा दिया है। 

अपडेटेड 18:33 IST, January 19th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: