Published 08:43 IST, September 19th 2024
UP: मथुरा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, 26 कोच रेलवे ट्रैक पर गिरे, कई ट्रेनें रद्द तो कई के बदले रूट
उत्तर-प्रदेश के मथुरा के पास एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह बड़ा रेल हादसा आगरा-दिल्ली डाउन रेल रूट पर हुआ।
Train Accident in Mathura: उत्तर-प्रदेश के मथुरा के पास एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह बड़ा रेल हादसा आगरा-दिल्ली डाउन रेल रूट पर बुधवार रात को हुआ। मालगाड़ी कोयला लेकर आगरा से दिल्ली जा रही थी। कोयला लदी मालगाड़ी के 25 डिब्बे डाउन लाइन पर तो कुछ डिब्बे अप रूट पर गिर गए। घटना के बाद दोनों ओर का रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया।
हादसे के समय मालगाड़ी के कई वैगन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। इसकी वजह से मथुरा पलवल रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। रूट को क्लियर कराने का काम देर रात से ही जारी है। ये घटना वृंदावन रेलवे स्टेशन से आझई के बीच हुई है। हादसा रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। हादसे के बाद कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।
कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी बेपटरी
आगरा से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के डिरेल होने पर ASP अरविंद कुमार ने बताया, दिल्ली जाने वाली एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी। जिन डिब्बों में कोयला लदा हुआ था वो पटरी से उतरी है। रेलवे की टीम मामले की जांच कर रही है। कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रैक को क्लियर करने का काम जारी है।
घटना में कोई हताहत नहीं
मथुरा जंक्शन के स्टेशन निदेशक एस के श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की। राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 26 डिब्बे वृंदावन के पास पटरी से उतर गए। एनसीआर आगरा संभाग की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया, मालगाड़ी का चालक दल सुरक्षित है। कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं जबकि अन्य पलट गए हैं।
दिल्ली-आगरा अप-डाउन ट्रैक बाधित
हादसे के बाद दिल्ली-आगरा अप-डाउन ट्रैक बाधित हुआ है और इसको दुरुस्त करने का काम जारी है। हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं तो कुछ को कैंसिल कर दिया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अवधेश गोस्वामी ने किसी प्रकार की साजिश से इनकार किया है। उनका कहना है कि इंजन और आगे के डिब्बे सुरक्षित हैं, इसलिए किसी प्रकार की साजिश की आशंका नहीं है।
Updated 08:43 IST, September 19th 2024