Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:19 IST, May 6th 2024

दिल पर चाकू से हमला, वाइन की 2 बोतल और लोकेशन डिलीट; टाटा स्‍टील के बिजनेस हेड की हत्या में कई पेंच

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना इलाके में टाटा स्‍टील के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या का मामला अभी तक सुलझा नहीं है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Ghaziabad tata stell business head vinay tyagi murder | Image: Social Media

Tata Stell Business Head Murder in Ghaziabad: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना इलाके में टाटा स्‍टील के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी (Tata Stell Business Head vinay tyagi ) की हत्या का मामला अभी तक सुलझा नहीं है। हालांकि छानबीन में कुछ बातें सामने आई हैं। पुलिस के मुताबिक विनय ने बीते शुक्रवार को अपनी पत्नी को लाइव लोकेशन (Live Location) भेजकर घर के लिए पिक करने को कहा था। पत्नी घर से निकलती, तबतक विनय ने लोकेशन डिलीट कर दिया।

अब पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी है कि लोकेशन विनय ने खुद डिलीट किया या हत्या के बाद हत्यारों ने डिलीट कर दी। पुलिस इस बात की गुत्थी भी सुलझाने की कोशिश में है कि अगर विनय ने लोकेशन डिलीट की तो फिर उन्होंने पत्नी को लोकेशन भेजा ही क्यों था? आपको बता दें कि हत्या के बाद से विनय त्यागी का लैपटॉप और मोबाइल गायब है।

पहले भेजा लोकेशन फिर कॉल कर पत्नी से कही ये बात

जानकारी के मुताबिक, विनय त्यागी शुक्रवार रात करीब 8.27 बजे राजबाग मेट्रो स्टेशन (Rajbagh Metro Station) पर अकेले खड़े नजर आए। उसके बाद रात 11.21 बजे उन्होंने अपनी पत्नी को कॉल किया और लोकेशन भेजकर घर के लिए पिक करने को कहा। हालांकि उन्होंने थोड़ी देर बाद फिर कॉल किया और खुद ही घर पहुंचने की बात कही थी।

जब काफी देर तक वो घर नहीं पहुंचे तो परिवार उन्हें आस-पास के इलाके में ढूंढता रहा। पत्नी ने लोकेशन चेक किया तो वो डिलीट किया जा चुका था। काफी देर तक खोजने के बाद विनय जख्मी हालत में एक नाले में पड़े हुए मिले। परिवार जब उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने विनय त्यागी को मृत घोषित कर दिया।

दिल के पास चाकू मारा गया ताकि...

डॉक्‍टरों के मुताबिक विनय त्यागी के शरीर पर चाकू के कई जख्‍म मिल हैं। चाकू से एक वार विनय के दिल के पास किया गया। जिसकी वजह से ब्लड ज्यादा बाहर नहीं निकला, लेकिन शरीर के अंदरूनी हिस्से में काफी खून भर गया और उनकी मौत हो गई।

एक स्‍टेशन पहले उतर गए थे विनय त्यागी, ठेके से खरीदी थी वाइन

विनय त्यागी ने परिवार को कॉल कर राजेंद्र नगर मेट्रो (Rajendra Nagar Metro Station) से उतरने की बात कही थी, जबकि वह राजबाग मेट्रो स्टेशन उतरे थे। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने राजबाग मेट्रो स्टेशन के पास एक ठेके से वाइन की 2 बोतलें (Wine) भी खरीदी थीं। उसके बाद कुछ दूरी तक पैदल गए, वह कहां बैठे और उनके साथ कौन था पुलिस इसकी जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट छुआ, पीछा किया...दिल्‍ली मेट्रो में 16 साल के लड़के संग हुआ कुछ ऐसा; रूह कांप उठेगी

अपडेटेड 13:31 IST, May 6th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: