Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:31 IST, October 7th 2024

जब बागपत के DM की टेबल पर रखी गई नकली Bisleri, देख चौंके; फिर दिया ऐसा आदेश... चारों ओर हो रही चर्चा

जो बोतल उनकी टेबल पर रखी गई उस पर न खाद्य लाइसेंस नंबर था और न ही कोई अन्य प्रमाण था। DM ने हाथ में लेकर जब बोतल की जांच की तो पाया कि बोतल नकली है।

Reported by: Ruchi Mehra
डीएम की टेबल पर पहुंची नकली बिसलेरी | Image: X

UP Viral News: बिसलेरी की अलग-अलग नामों से बोतल बाजार में खूब मिलती है। मिलते-जुलते नामों से निकली बोतलें धड़ल्ले से बेची जाती हैं। ऐसी ही एक अलग नाम से नकली बिसलेरी की बोतल जब बागपत के डीएम के पास पहुंची तो वह आगबबूला हो गए। इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी खूब चर्चाएं हो रही है।

बागपत के DM जितेंद्र प्रताप सिंह को प्यास लगी तो उन्होंने पानी पीने के लिए मांगा। इस दौरान उन्हें बिसलेरी की एक बोतल दी गई, लेकिन जब डीएम की नजर बोतल के नाम पर पड़ी तो वह हैरान रह गए। यह बिसलेरी के नाम पर नकली बोतल थी, जिस पर Bilseri लिखा था। इसके बाद डीएम ने नकली ब्रांड के गोदाम पर छापा मरवाकर बुलडोजर चलवा दिया।

DM के सामने रखी गई नकली बिसलेरी की बोतल

एक बयान में बताया गया कि शनिवार (5 अक्टूबर) को बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक (SP) अर्पित विजयवर्गीय जिले की सीमा पर बनी पुलिस चौकी निवाड़ा पहुंचे। जिलाधिकारी के सामने ही पानी की 500 मिलीलीटर वाली नकली बोतल रखी गई।

अधिकारियों को दिए आदेश

बोतल पर न खाद्य लाइसेंस नंबर था और न ही कोई अन्य प्रमाण था। DM ने हाथ में लेकर जब बोतल की जांच की तो पाया कि  बोतल नकली है। इसके बाद उन्होंने फौरन ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और पानी की शुद्धता की जांच करने के आदेश दिए। मामलके को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने पुलिस चौकी प्रभारी निवाड़ा से पूछताछ की।

पूछताछ में मालूम चला कि पानी की बोतल गौरीपुर की एक दुकान से खरीदी गई थी। फिर अधिकारी दुकान पर पहुंचे और मालूम चला कि गौरीपुर के जवाहर नगर के भीम सिंह ने बिना लाइसेंस के अपने घर में ही पानी की बोतलों का गोदाम बनाया हुआ है और नकली ब्रांड का पानी सप्लाई किया जा रहा है।

नष्ट की गई 2,663 बोतलें

सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने गोदाम पर पहुंचे और उन्होंने पानी की बोतलें कब्जे में लिया। इसकी जांच की तो गड़बड़ी की बात सामने आई। टीम ने पानी का सैंपल इकट्ठा कर इसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा और बरामद की गई पानी की 2,663 बोतलों को तत्काल नष्ट कराया गया। साथ ही गोदाम का लाइसेंस न होने पर चालान कर वाद न्यायालय में दाखिल किया। इसके अलावा गोदाम को भी तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।

नकली बिसलेरी की बोतल मिलने पर बागपत के डीएम ने यह जो कार्रवाई की, उसकी हर तरफ काफी चर्चा हो रही है। मामला सुर्खियों में बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें: महिला के पेट से निकला दो किलो का गुच्छा, 15 सालों से खा रही थी अपने ही सिर के बाल, चौंका देगी वजह

अपडेटेड 09:33 IST, October 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: