Published 19:04 IST, November 18th 2024

UP: 'पहले इंजन-इंजन टकराते थे, अब डिब्बे-डिब्बे भी टकराने लगे...', अखिलेश यादव का BJP पर तंज

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी और उनके सहयोगी पार्टी मीरापुर चुनाव को लेकर घबराई हुई है। पहले इनके इंजन इंजन टकराते थे लेकिन अब डिब्बे-डिब्बे भी टकराने लगे हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav | Image: X/ @yadavakhilesh
Advertisement

UP By Election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा की सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया। 20 तारीख को वोटिंग और फिर 23 को तस्वीर साफ हो जाएगी कि जनता ने किसे अपना जनमत दिया है।

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे भरोसा है आप सब मिलकर इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताओगे। बीजेपी और उनके सहयोगी पार्टी मीरापुर चुनाव को लेकर घबराई हुई है। पहले इनके इंजन इंजन टकराते थे लेकिन अब डिब्बे-डिब्बे भी टकराने लगे हैं।

Advertisement

यह उपचुनाव आने वाले भविष्य की सरकार का रुख तय करेगा- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे किसानों के खेतों से लेकर देश की खुशहाली आनी है। मीरापुर के चुनाव में वही एकता भाईचारा दिखाई देगा। यह उपचुनाव आने वाले भविष्य में जो सरकार बनेगी उसका रुख तय करेगा। यह बीजेपी वाले लोग जमीन छीनने वाले लोग हैं। यह सरकार आज किसानों का गन्ना मूल्य तय नहीं कर पाई है।

Advertisement

कुछ लोग अपने नारों से समाज में बारूद की सुरंग खोद रहे- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने गांव और शहर की बिजली को अलग करने का काम किया। सरकार बनेगी तो 300 यूनिट फ्री देंगे और बिजली ज्यादा देंगे। अगर हम प्रतिशत के आधार पर देखे तो सभी सीट हम जीत रहे हैं। कुछ लोग अपने नारों से समाज में बारूद की सुरंग खोद रहे हैं, देखिएगा जो महाराष्ट्र में सुरंग खोद रहे हैं उनके लोग उनके लिए सुरंग खोद रहे हैं। मीरापुर में PDA की एक जुटता देखकर बीजेपी वाले घबराए हुए हैं, यह सरकार न किसान और ना नौजवानों का भला सोच रही है।

Advertisement

यूपी 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव

सूबे की नौ सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: UP By Election: प्रचार के आखिरी दिन अखिलेश यादव का बड़ा दावा- अब PDA औरों की नहीं अपनी सरकार बनाएगा

19:04 IST, November 18th 2024