Published 14:58 IST, October 5th 2024
CM योगी आदित्यनाथ ने की अमेठी हत्याकांड के परिजनों से मुलाकात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर अमेठी हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर अमेठी हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक मनोज पांडेय की उपस्थिति में भेंट की।’’
उन्होंने कहा,‘‘ उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।’’
बृहस्पतिवार को अमेठी के अहोरवा भवानी क्षेत्र में सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), पत्नी पूनम (32) और दंपति की दो बेटियों दृष्टि और सुनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:59 IST, October 5th 2024