Published 11:39 IST, June 13th 2024
मोहब्बत में धोखे की सजा मौत...गैर मर्द से प्रेमिका के संबंध, प्रेमी ने की हत्या; कबूलनामे से सब दंग
आरोपी अदनान वीडियो में बताता है कि उसने ढाई साल की कमाई उसने अपनी प्रेमिका पर लुटा दी, लेकिन उसने धोखा दे दिया।
- भारत
- 3 min read
UP Crime News: यूपी के बुलंदशहर से हत्या की एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे सनसनी मच गई है। यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान अदनान के रूप में हुई है। उसने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।
बता दें कि यह घटना बुलंदशहर के खुर्जा के मोहल्ला खीरखानी में हुई। युवती का शव कब्रिस्तान के पास मृत अवस्था में मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव की पहचान कर ली है। मृतक लड़की का नाम आसमां है।
मोहब्बत में धोखे की सजा मौत
आरोपी अदनान वीडियो में बताता है कि उसने ढाई साल की कमाई उसने अपनी प्रेमिका पर लुटा दी, लेकिन उसने धोखा दे दिया। आरोपी ने फिल्मी सीन की तरह अपनी कहानी को बताया कि उसने प्यार में धोखा देने पर कैसे गला काटकर हत्या कर दी। वीडियो में अदनान कह रहा है कि मोहब्बत में धोखा दे दिया था। धोखे की तो एक ही सजा है, मौत...मौत दे दिया।
इसे भी पढ़ें- Surat: डॉक्टर ने हॉस्टल में बुलाई थाई कॉलगर्ल, कमरे में हुआ कुछ ऐसा, चीखती हुई निकली लड़की; फिर...
उसने यह भी कहा कि चाकू से गर्दन काट डाली। कहा कि ढाई साल मेरी कमाई खा रही थी। फिर दूसरे यार से फंस गई और मुझे धोखा दे दिया, बर्दाश्त नहीं हुआ और हत्या कर दी। यह भी कहता है कि अगर मेरे घर वालों की तरफ कोई आंख उठाएगा या परेशान करेगा तो उसे छोड़ेगा नहीं। यह भी कहता है कि मेरा एनकाउंटर नहीं होगा। दस मर्डर के बाद एनकाउंटर होता है।
खुद को बताया संजय दत्त का फैन
उसने कहा कि बल्लू फैन हूं मैं संजय दत्त का। बिल्लू साडा मर गया उसका एनकाउंटर कर दिया मेरा एनकाउंटर नहीं होगा, मैंने एक मर्डर किया है 10 मर्डर नहीं किये। जब 10 मर्डर करूंगा तो मेरा भी एनकाउंटर हो जाएगा खत्म बात।
इसे भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड संग होटल पहुंची लड़की, 2 दिन बाद इस हाल में बिस्तर पर मिली; लड़के के साथ भी हुआ कांड
महोब्बत या दोस्ती में धोखा देने वालो को मैं मार दूंगा। सजा काटने के बाद पता चलेगी आगे की क्या करना है अच्छा बनना है या बुरा बनना है। पुलिस पूछताछ में आरोपी अदनान ने बताया कि उसने घटना को अंजाम देने से पहले खलनायक पिक्चर देखी थी।
कब्रिस्तान में ही मिलते थे अदनान-आसमां, वहीं उतरा मौत के घाट
अदनान ने बताया कि कई साल से उसका आसमां से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अदनान ने पुलिस को बताया कि आसमां के पास छोटा मोबाइल था, जिसमें ठीक से आवाज नहीं आती थी। कुछ दिन पहले दस हजार रुपये का नया मोबाइल दिलाया था। जब वह फोन करता तो आसमां का नंबर व्यस्त आता था। इससे उसे शक होने लगा कि आसमां किसी अन्य युवक से भी बात करती है। इसको लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था।
खीरखानी स्थित कब्रिस्तान में वह दोनों अक्सर मिलते रहते थे। आसमां मंगलवार को भी अदनान से मिलने कब्रिस्तान के पास आई थी। जहां उसको आसमां के फोन में अन्य युवकों के फोन नंबर और कॉल डिटेल मिली। गुस्से में आकर उसने आसमां के गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। एसपी देहात रोहित मिश्रा का कहना है कि आरोपी ने मिलने के बहाने हत्या की योजना बनाकर आया था।
वह अपने साथ चाकू लेकर गया था, उसने आसमां को फोन करके मिलने को बुलाया और कब्रिस्तान में सुनसान जगह पर ले गया। जहां पर कोई देख न सके। मोबाइल देखने के दौरान ही हत्या कर दी। इसके बाद वहां से मोबाइल लेकर भाग गया।
Updated 13:32 IST, June 13th 2024