Published 15:53 IST, November 15th 2024
BREAKING: UPPCS प्री 2024 की नई तारीख का ऐलान, 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी PCS की प्रारंभिक परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी।
Advertisement
Prayagraj : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Presh Public Service Commission) ने यूपी PCS की प्रारंभिक परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। छात्रों के विरोध के बाद परीक्षा को एक ही दिन में कराने का फैसला लिया गया है। इससे पहले ये परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित थी।
छात्रों के तमाम विरोध के बाद 14 नवंबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपना फैसला वापस लिया और छात्रों की मांग को मानते हुए प्रारंभिक परीक्षा को दो दिन के बजाए एक ही दिन में कराने का निर्णय लिया।
Advertisement
इससे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षाओं के दो दिन दो शिफ्ट में कराने का निर्णय लिया था, जिसके विरोध में हजारों की संख्या में छात्र सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों ने आयोग के नोटिस जारी होने के साथ ही फैसले के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन किया।
सीएम योगी की पहल पर आयोग ने वापस लिया फैसला
Advertisement
अधिकारियों ने प्रदर्शनकरी छात्रों से कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। जिसके बाद पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप करते हुए आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक आयोग से छात्रों के हितों में फैसले के लिए कहा। सीएम योगी की पहल के बाद आयोग ने अपना फैसला वापस ले लिया और छात्रों की एक दिन एक शिफ्ट में पेपर की मांग को मान स्वीकार कर लिया।
वहीं आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को आयोग ने स्थगित करने का फैसला लिया है। आयोग ने आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के लिए समिति के गठन का ऐलान किया है। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
Advertisement
15:36 IST, November 15th 2024