Published 16:38 IST, October 28th 2024
UP: एकता हत्याकांड में बड़ा ट्विस्ट, पति ने पुलिस की थ्योरी पर उठाए सवाल, कहा- जिम ट्रेनर अकेले...
कानपुर में कारोबारी राहुल गुप्ता का कहना है कि इसमें कोई और भी जिम ट्रेनर के साथ मिला हुआ है जिसे पुलिस बचाने की कोशिश कर रही है।
- भारत
- 3 min read
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिजनेसमैन राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता हत्याकांड लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब इस हत्याकांड में अब एक और नया मामला सामने आया है। अब एकता के पति राहुल गुप्तान ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल का कहना है कि ये काम सिर्फ एक जिम ट्रेनर के बस का नहीं था। राहुल गुप्ता की पत्नी एकता के अपहरण की घटना अब से चार महीने पहले हुई थी। 27 अक्टूबर को आखिरकार इस मामले का खुलासा हो गया। एकता का शव डीएम बंगले से सटे ऑफिसर्स कंपाउंड में मिला है जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
कानपुर में कारोबारी राहुल गुप्ता का कहना है कि इसमें कोई और भी जिम ट्रेनर के साथ मिला हुआ है जिसे पुलिस बचाने की कोशिश कर रही है। ये पूरी तरह से प्लान किया गया मर्डर है जो कोई अकेले नहीं कर सकता था। राहुल ने का कहना है कि कोई अकेला शख्स इतने कम समय में डीएम के घर के बगल में 8 फीट का गड्ढा खोदकर लाश दफना देगा और किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगेगी? इस हत्याकांड में कोई और शख्स भी शामिल है जिसकी मदद से प्लान करके इसे अंजाम दिया गया है।
पति राहुल ने उठाए पत्नी की हत्या में पुलिस थ्योरी पर सवाल
एकता की हत्या करके लाश को डीएम आवास के बगल में अकेले कैसे दफना सकता है ये सवाल हर किसी के जेहन में कौंध रहा है कि आखिरी जिम ट्रेनर विमल सोनी ने शव को डीएम आवास में कैसे दफन कर दिया? हर कोई जानना चाहता है कि विमल ने एकता की हत्या क्यों की? हालांकि पूछताछ में जिम ट्रेनर विमल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। विमल ने बताया कि एकता शादीशुदा था वो न तो खुद विमल से शादी कर रही थी और न ही उसे किसी और से शादी करने दे रही थी। यही वजह थी कि विमल ने उसे अपने रास्ते हटाने का प्लान बनाया।
6 महीने पहले एकता और जिम ट्रेनर आए थे एक-दूसरे के करीब!
एकता के पतिन राहुल ने बताया कि वो कुछ महीने पहले से पुलिस को लगातार कह रहे हैं कि इस मामले में जांच करवाएं लेकिन पुलिस ने मामले में ढील छोड़ रखी थी। जिम ट्रेनर विमल मेरी पत्नी के साथ गलत काम करना चाहता था। जब मेरी पत्नी ने उसका विरोध किया होगा तो विमल ने उसकी हत्या कर दी होगी। उसका किसी से भी किसी तरह का कोई संबंध नहीं था। वहीं विमल ने बताया कि 6 महीने पहले उसकी मुलाकात एकता से हुई थी जिसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए थे।
आरोपी विकास ने बताया कहां दफनाया था एकता का शव
जिम ट्रेनर ने ही पुलिस पूछताछ में खुलासा किया था कि उसने एकता का शव कलेक्टर आवास के पास दफन कर दिया था। उसके कबूलनामे के बाद तुरंत पुलिस उस जगह पर पहुंची और खुदाई किया तो शव का कंकाल बरामद हुआ। एकता का शव पूरी तरह से गल गया था। पुलिस प्लास्टिक बैग में अवशेष भर रही थी। एकता 24 जून से लापता थी जिम ट्रेनर विमल कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में काम करता था। जब एकता लापता हुई थी तब राहुल गुप्ता ने आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने ही उसके प्रोटीन शेक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका अपहरण किया था।
Updated 20:34 IST, October 28th 2024