Published 16:31 IST, October 7th 2024
UP: लखनऊ विधानसभा के बाहर शख्स ने पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। विधानसभा के बाहर एक युवक ने आत्मदाह कर लिया।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। विधानसभा के बाहर एक युवक ने आत्मदाह कर लिया। पेट्रोल छिड़कर खुद को आग लगाने वाले युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक का आरोप है कि पुलिस उसके मामले में कार्रवाई नहीं कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, खुद को आग लगाने वाला युवक सहादतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोप है कि पुलिस ने उसके मामले में कार्रवाई नहीं की जिससे आहत होकर उसने खुद को आग लगा ली।
महिला ने अपनी बच्ची के साथ किया आत्मदाह का प्रयास
बता दें कि इससे पहले आगरा जिले के थाना इरादतनगर में महिला ने अपनी बच्ची के साथ कथित रूप से आत्मदाह की कोशिश की थी। पुलिस ने बताया कि महिला ने पहले खुद पर और फिर बच्ची पर भी डीजल उड़ेल दिया। इस दौरान वहां खड़े एक युवक और महिला पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया था। महिला का आरोप था कि उसके साथ उसके ससुराल वालों ने कथित रूप से मारपीट की थी। उसने यह भी आरोप लगाया कि चौकी कुर्राचित्तरपुर पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जिससे आहत होकर उसने बच्ची के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की।
वहीं मामले में इरादतनगर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि महिला का अपने ससुराल वालों से विवाद है और इस बाबत मुकदमा दर्ज है जिसमें उन्हें जमानत मिली हुई हैं और मामला अदालत में लंबित है। उन्होंने आगे बताया कि महिला को समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया गया।
Updated 17:39 IST, October 7th 2024