Published 19:54 IST, November 18th 2024
'बाबू जी हमसे गलती हो गई, माफ कर दो..',रेस्टोरेंट संचालक की पिटाई करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक
रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट करने वाले युवकों का अब नया वीडियो सामने आया है, जिसमें में वो जेल के बैरक से बाहर निकल रहे हैं और बोल रहे हैं, बाबू जी हमसे गलती हो।
Advertisement
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली से बीती रात एक रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारियों के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ मुस्लिम युवक खाने के पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट के मेनेजर और कर्मचारियों को बुरी तरह लात-घूसों और बेल्टों से पीट रहे थे। वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो योगी की पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा और उन्हें कायदे से कानून का पाठ पढ़ाया।
रेस्टोरेंट संचालक से मारपीट करने वाले युवकों का अब नया वीडियो सामने आया है, जिसमें में वो जेल के बैरक से बाहर निकल रहे हैं और बोल रहे हैं, 'बाबू जी हमसे गलती हो गई, आज के बाद नहीं करेंगे, हमें माफ कर दो...'। दरअसल बाती रात रेस्टोरेंट संचालक के मारपीट करने वालों यूपी पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि उनसे सुर ही बदल गए। कल जो रेस्टोरेंट के बाहर दबंगई दिखा रहे थे आज पुलिस के सामने उनकी सारी अकड़ हवा हो गई।
Advertisement
रेस्टोरेंट संचालक से की मारपीट
बरेली में मुस्लिम युवकों को गुंडई की एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 15-20 लड़के एक रेस्टोरेंट के मैनेजर और उसके कर्मचारियों को बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दिए थे। वीडियो में रेस्टोरेंट के कर्मजारी जान की भीख मांग रहे हैं लेकिन ये सभी लड़के किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं। ऐसा लग रहा है कि मानों उनके दिल में कानून या पुलिस का कोई डर नहीं है। मुस्लिम युवकों ने हिंदू रेस्टोरेंट संचालक और उसके कर्मचारियों को जमकर पीटा।
Advertisement
आरोप है कि 3 से 4 मुस्लिम युवक बीती देर रात खाना खाने के लिए थाना प्रेमनगर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट पर पहुंचे और जमकर खाना खाया और वहां से जाने लगे। युवकों को बिना बिल दिए जाता देख रेस्टोरेंट के मैनेजर ने जब रुपए मांगे तो वो हाथापाई पर उतर आए और इसी बीच अपने 15 से 20 लोगों को फोन कर बुला लिया। फिर सभी ने मिलकर रेंस्टोरेंट संचालक को पीटा था।
इसे भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: बरेली में मुस्लिम युवकों की दबंगई, रेस्टोरेंट में खाया खाना, पैसे मांगने पर जमकर पीटा
Advertisement
19:54 IST, November 18th 2024