Published 16:08 IST, October 17th 2024
Bahraich Violence: CM योगी का आदेश- एक भी बचना नहीं चाहिए,48 घंटे में सरफराज का एनकाउंटर, पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में 22 साल के युवक रामगोपाल मिश्रा की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी।
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में 22 साल के युवक रामगोपाल मिश्रा की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी। रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि हत्या से पहले उसके साथ कितनी बर्बरता की गई है। राम गोपाल के शरीर पर छर्रों को निशान, चोट के निशान, पिलास से नाखून उखाड़े जाने की जानकारी सामने आने के बाद से ही प्रदेश भर में घटना का लेकर गुस्से का माहौल है।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक गोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इंसाफ का भरोसा दिया। लखनऊ में हुई इस मुलाकात के बाद से ही पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया और आरोपियों की तलाश के लिए धरपकड़ शुरू हो गई। एसटीएफ ने प्रदेश भर में और आस-पास के राज्यों में छापेमारी शुरु कर दी।
मुख्य आरोपी सरफराज का 48 घंटे में एनकाउंटर
बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी देश छोड़कर नेपाल भागने की फिराक में था, इससे पहले कि वो देश छोड़ पाता यूपी एसटीएफ ने उसका एनकाउंटर कर दिया। सरफराज के साथ तालिब को भी एनकाउंटर में गोली लगी है। बहराइच मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल हमीद और उसके दोनों बेटे, सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान सरफराज उर्फ रिंकू और फहीम के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ नानपारा इलाके में हुई। अब तक कुल पांच नामजद आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
क्या था पूरा मामला
बीते रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद तोड़फोड़ और आगजनी की गई। भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों, वाहनों आदि में आग लगा दी जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
Updated 16:34 IST, October 17th 2024