Download the all-new Republic app:

Published 13:07 IST, August 5th 2024

क्या सपा अपराधियों का नार्को टेस्ट करती है? अखिलेश यादव के DNA वाले बयान पर पूनावाला का पलटवार

अयोध्या में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर सपा प्रमुख के DNA वाले बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। अब शहजाद पूनावाला ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
shehzad poonawalla | Image: ANI
Advertisement

अयोध्या में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर सपा प्रमुख के DNA वाले बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। अखिलेश यादव पर आरोपी को बचाने का आरोप लग रहा है। बीजेपी इसे लेकर सपा को लगातार घेर रही है। वहीं, दूसरी और सपा अब अपना बचाव करते हुए दोषी को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रही है। इस बीच BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने समाजवादी पार्टी के PDA को लेकर सवाल उठाया है।

शहजाद पूनावाला ने कहा, अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी चुनाव में PDA करती है लेकिन जब 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ और बलात्कारी 65 वर्षीय मोईद खान अयोध्या में समाजवादी पार्टी का बड़ा नेता है, तब वे डीएनए और नार्को टेस्ट की बात कर रहे हैं। क्या समाजवादी पार्टी ने इससे पहले कभी किसी अपराधी के नार्को टेस्ट की बात की है?

Advertisement

राहुल, ममता की चुप्पी पर पूनावाला ने उठाया सवाल

पूनावाला ने सपा पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव मोईद खान को पार्टी से निकाल नहीं पाए, उल्टा समाजवादी पार्टी के गुर्गे इस परिवार को धमका रहे हैं। दलितों, SC, ST की बात करने वाले राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, ममता बनर्जी भी इस मुद्दे पर अखिलेश यादव से कुछ क्यों नहीं कह रहे हैं?

आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए-अवधेश प्रसाद 

एक और सपा प्रमुख अखिलेश यादव आरोपी के DNA टेस्ट कराने की बात कर रहे हैं तो दूसरी ओर फैजाबाद (अयोध्या) से  सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने गैंगरेप मामले पर कहा, "यह घटना बेहद शर्मनाक है। समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पीड़िता के साथ खड़ी है। जो भी आरोपी है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

Advertisement

अवधेश प्रसाद ने यह भी बताया कि पार्टी ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है और उसे जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देने को कहा है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और उन्हें 20 लाख रुपये दे।

यह भी पढ़ें: 'लड़के हैं गलती हो जाती है, मुईद हैं गलती...', अयोध्या गैंगरेप पर BJP का सपा पर पोस्टर वार

Advertisement

 

13:01 IST, August 5th 2024