Download the all-new Republic app:

Published 13:14 IST, October 8th 2024

UP: अतीक के भाई अशरफ के साले की लोन लेकर खरीदी लग्जरी गाड़ी जब्त, DM ने दिए ये आदेश

माफिया अशरफ के साले सद्दाम की फॉर्च्यूनर कार को चिन्हित करते हुए डीएम बरेली ने जब्त कर लिया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
×

Share


mafia atiq ahmed ashraf brother in law fortuner car confiscate | Image: Instagram

बरेली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अपनी कार्रवाई का दायरा और बढ़ा दिया है। माफिया अशरफ के साले सद्दाम की फॉर्च्यूनर कार को चिन्हित करते हुए डीएम बरेली ने जब्त कर लिया है। कार की किमत 11 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है और धारा 41 (1) अधिनियम के तहत ये जब्ती हुई है।

डीएम ने बरेली एसडीएम को उक्त सम्पत्ति जब्त कर उचित रख रखाव के निर्देश। कार को प्रयागराज से लाया गया था और अब बरेली के बिथरी चैनपुर में खड़ी है। आपको बता दें कि अशरफ का साला सद्दाम इस वक्त जेल में बंद है। उसके खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की प्रापर्टी को धोखाधड़ी करके बेचने का आरोप में मुकदमा दर्ज है। बरेली पुलिस की ओर से गैंगस्टर भी लगाया गया है, जिसकी विवेचना चल रही है।

फाइनेंस पर ली थी सद्दाम ने फॉर्च्यूनर कार

डीएम ने आरटीओ कार्यालय से फॉर्च्यूनर कार की रिपोर्ट तलब की। पता लगा कि गाड़ी महिंद्रा फाइनेंस से फाइनेंस है। गाड़ी पर महिंद्रा फाइनेंस का 11 लाख 27 हजार 860 रुपये बकाया है। जबकि आरटीओ ने गाड़ी का मूल्यांकन कर उसकी वर्तमान कीमत 11 लाख 50 हजार तय की थी।

एडीजी के आदेश पर प्रयागराज से गाड़ी लाई थी पुलिस

एडीजी रमित शर्मा के निर्देश पर बरेली पुलिस प्रयागराज पहुंची। 25 जुलाई को सद्दाम की गाड़ी को गैंगस्टर एक्ट में जब्त कर बरेली लाई थी। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने गैंगस्टर एक्ट में गाड़ी की जब्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेजी। एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने 7 सितंबर को गाड़ी को कुर्क कर दिया।

मार्च 2023 में दर्ज हुआ था मुकदमा

7 मार्च 2023 को बिथरी चैनपुर में प्रयागराज के रहने वाले अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम , मो रजा उर्फ लल्ला गद्दी, जेल वार्डन मनोज कुमार गोंड, जेल के सिपाही शिव हरी अवस्थी, दयाराम उर्फ नन्हे, मो फरहद खां उर्फ गुड्डू, मोहम्मद सरफुद्दीन, फुरकान नवी खान, राशिद अली, मोहम्मद आरिफ और आतिन जफर के नाम का खुलासा हुआ था। काफी खोजबीन और दबिश के बाद एक लाख के इनामी सद्दाम को बरेली एसटीएफ ने दिल्ली से धर दबोचा था। सद्दाम इन दिनों बदायूं जेल में है।

इसे भी पढ़े: UP: छेड़ोगे तो योगी छोड़ेंगे नहीं! देवरिया में बेटियों से छेड़खानी करने वाले मनचलों का हाफ एनकाउंटर
 

Updated 13:14 IST, October 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.