Published 11:38 IST, November 20th 2024

गुंडई नहीं सहूंगी, 2 घंटे दे रही हूं फिर योगी जी...पुलिस पर बरसीं अनुप्रिया पटेल, दे डाला अल्टीमेटम

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपनी पार्टी के कार्यकर्ता पर हुए कथित हमले और एक लड़की के साथ छेड़खानी मामले में एक्शन नहीं लेने पर आगबबूला होती नजर आईं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Anupriya Patel | Image: x
Advertisement

Anupriya Patel: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पुलिस पर भड़कती हुई दिखीं। इसमें वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ता पर हुए कथित हमले और एक लड़की के साथ छेड़खानी मामले में एक्शन नहीं लेने पर आगबबूला होती नजर आईं। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए एफआईआर दर्ज करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर दो घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो वह यह मामला मुख्यमंत्री तक लेकर जाएंगी।

अपनी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के कार्यकर्ता पर कथित हमले और उसकी बेटी के अपहरण की कोशिश के मामले में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के हस्तक्षेप किए जाने के बाद मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। मंत्री ने पुलिस को कार्रवाई करने के लिए दो घंटे का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने अपराधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की पुलिस की नीति पर भी सवाल उठाया और अधिकारियों से कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो वह इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने उठाएंगी।

Advertisement

क्या है मामला?

दरअसल, यह पूरा मामला 10 नवंबर की रात, विंध्याचल थानाक्षेत्र में गोपुरा चौकी के तहत कुरैही गांव का है। यहां कुछ लोगों ने अपना दल के सेक्टर अध्यक्ष अजय पटेल के घर में घुसकर उन पर और उनकी पत्नी बिंदु पर कथित हमला किया। इतना ही नहीं आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण करने की भी कोशिश की गई थी। अजय पटेल के परिवार के एक सदस्य का कहना है कि आरोपियों ने नशे की हालत में अजय की पिटाई की और उनकी बेटी के साथ बलात्कार करने की कोशिश की।

अनुप्रिया पटेल ने जीरो टॉलरेंस नीति पर उठाए सवाल?

जब घटना के बारे में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को पता चला तो वह अपने पार्टी कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंची। इसके बाद उन्होंने एएसपी को बुलाया और इस मामले में कथित लापरवाही के लिए विंध्याचल पुलिस की आलोचना की। उन्होंने अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं करने की जीरो टॉलरेंस नीति के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया।

Advertisement

मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अनुप्रिया पटेल ने मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूछा, 'क्या यही वह जीरो टॉलरेंस नीति है जिसका हम पालन करने का दावा करते हैं?'

एजेंसी के मुताबिक, अनुप्रिया पटेल की सख्त चेतावनी के बाद विंध्याचल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सात आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। विंध्याचल थाने के निरीक्षक सी पी पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement

अखिलेश यादव ने की टिप्पणी

वहीं अब इस मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टिप्पणी करते हुए 'एक्स' पर कहा, 'जब अपने कार्यकर्ता पर बात आई तो भाजपा की माननीय मंत्री महोदया को यह पूछना पड़ गया कि ‘ज़ीरो टालरेंस की बात करनेवाली सरकार कहां है’ । इन्हें तो यह पूछना चाहिए था कि ‘डबल इंजन की सरकार कहां है?’ वैसे ये शायद भूल गईं की उनके अपने लोग भी सरकार का हिस्सा हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'अब देखना ये है कि यूपी पुलिस और चिकित्सा व्यवस्था का भंडाफोड़ होने से इसका ख़ामियाज़ा अधिकारी भुगतेंगे या कहीं मंत्री महोदया या उनके लोग ही इसके शिकार न हो जाएं।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: BREAKING: यूपी उपचुनाव से बड़ी खबर, मीरापुर सीट पर जबरदस्त हंगामा, भारी पुलिसबल तैनात



 

11:38 IST, November 20th 2024