Published 13:43 IST, October 18th 2024
अमेठी में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में एक युवक की मौत, आपसी रंजिश बताई गई वजह
अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात मूर्ति विसर्जन स्थल से 200 मीटर की दूरी पर दो गुटों में हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई।
UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात मूर्ति विसर्जन स्थल से 200 मीटर की दूरी पर दो गुटों में हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बुढ़ऊ महाराज घाट भुशियांवा से कारीब 200 मीटर की दूरी पर दो गुटों के बीच मारपीट हुई, जिसमें कटरा महारानी गांव निवासी विवेक वर्मा (19) गंभीर रूप से घायल हो गया।
आपसी रंजिश बताई गई वजह
पुलिस के मुताबिक, वर्मा को मुंशीगंज स्थित संजय गांधी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे अमृत घोषित कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हरेंद्र कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘घटना के पीछे कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। इन युवकों के बीच आपसी रंजिश थी।’’
दोनों गुटों के बीच हुई थी हाथापाई
कुमार ने कहा, ‘‘घाट पर आने से पहले दोनों गुटों के बीच हाथापाई हुई थी। वर्मा के शरीर पर किसी गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।’’
आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कुमार ने स्पष्ट किया कि इस घटना का मूर्ति विसर्जन से कोई लेना-देना नहीं है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 'योगी मॉडल' से संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण तक...अनुराग ठाकुर ने हर मुद्दे पर दिया जवाब
Updated 13:43 IST, October 18th 2024