Published 15:49 IST, November 14th 2024

BREAKING: पीलीभीत में पलटी यात्रियों से भरी बस, 25 लोग घायल, 2 महिलाओं की हालत गंभीर

Pilibhit Bus Accident: बस बरेली जिले के नवाबगंज और आसपास के गांवों से लगभग 60 मजदूरों को बिहार के एक भट्ठे पर ले जा रही थी। बलरामपुर चौकी के पास ये हादसा हुआ।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह बस में मजदूरों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान गुरुवार (14 नवंबर) को सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट गई जिससे 25 लोग घायल हो गई।

Advertisement

कैसे हुआ ये हादसा? 

घुंघचाई पुलिस थाना के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बस बरेली जिले के नवाबगंज और आसपास के गांवों से लगभग 60 मजदूरों को बिहार के एक भट्ठे पर ले जा रही थी। बस के बलरामपुर चौकी के पास पहुंची, यहां अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

उन्होंने बताया कि हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे का शिकार हुई दो महिलाओं की  हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक बाकी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनपुर और निजी अस्पतालों में चल रहा था।

Advertisement

पुलिस मामले की जांच की जा रही है और दोषी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही गई है। 

यह भी पढ़ें: झारखंड में लागू होगा योगी मॉडल! कहा- डबल इंजन की सरकार बनी तो लव जिहाद, लैंड जिहाद को उखाड़ फेकेंगे

Advertisement

15:26 IST, November 14th 2024