Published 09:26 IST, November 16th 2024
झांसी में मेडिकल कॉलेज के NICU में आग लगने से 10 नवजात की मौत, 16 की हालत गंभीर;CM ने लिया संज्ञान
यूपी के झांसी जिले में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बीती रात आग का तांडव देखने को मिला। यहां NICU में अचानक आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई।
Advertisement
UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बीती रात आग का तांडव देखने को मिला। यहां नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में अचानक आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। 12 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) के एक हिस्से में अचानक शार्ट सर्किट हुआ जिससे आग लग गई। इसी भीषण आग में झुलसने से 10 नवजात शिशुओं की दर्दानाक मौत हो गई। यह घटना रात करीब साढ़े दस से 10 बजकर 45 मिनट के बीच हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही चाइल्ड वॉर्ड की खिड़की तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। बचाव अभियान के तहत 35 से ज्यादा बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 16 नवजात शिशुओं की हालत गंभीर है।
Advertisement
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि 'जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।'
जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा- ब्रजेश पाठक
सीएम योगी के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस घटना पर उन्होंने कहा कि 'नवजात शिशुओं की मौत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हम नवजात शिशुओं के शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं... पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा, दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा... अग्निशमन विभाग की टीम भी इसमें शामिल होगी, तीसरा, मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी... अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है।"
Advertisement
कैसे हुआ हादसा?
हादसे के वक्त NICU वॉर्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। झांसी के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट का कहना है कि यह घटना ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने की वजह से हुई है। कमरे के हाईली ऑक्सीजिनेटेड होने की वजह से आग पूरी तरह से फैल गई। कड़ी मशक्कत के बाद अधिकतर बच्चों को बाहर निकाला गया लेकिन 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: BREAKING: UP के मऊ में दो पक्षों में हिंसक झड़प, पुलिस की गाड़ियों पर किया हमला; CO और कोतवाल घायल
Advertisement
06:59 IST, November 16th 2024