Download the all-new Republic app:

Published 12:20 IST, October 6th 2024

Uttar Pradesh: कंटेनर और बस की भिड़ंत में 2 महिलाओं समेत 9 लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दिल्ली से नेपाल जा रही एक पर्यटक बस की रविवार सुबह एक कंटेनर से हुई आमने-सामने की टक्कर में नेपाल निवासी दो महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
×

Share


Uttar Pradesh 9 people including 2 women injured in collision between container and bus | Image: PTI (Representational Image)

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दिल्ली से नेपाल जा रही एक पर्यटक बस की रविवार सुबह एक कंटेनर से हुई आमने-सामने की टक्कर में नेपाल निवासी दो महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि दिल्ली से यात्रियों को लेकर एक पर्यटक बस नेपाल जा रही थी; बस सुबह खुटार थाना क्षेत्र के लौंगापुर जंगल के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे एक कंटेनर ने बस में टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि…

उन्होंने बताया कि हादसे में नेपाल निवासी दो महिलाएं और सात पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - रामलीला में श्रीराम का रोल निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, मंच पर मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:20 IST, October 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.