Published 00:10 IST, September 17th 2024

उप्र : आजम खां ने 10 हजार रुपये जुर्माना भरने के लिए अदालत से मांगा अतिरिक्त समय

उत्तर प्रदेश की जेल में बंद आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दोहरे पैन कार्ड मामले में 10 हजार रुपये का जुर्माना भरने के लिए अतिरिक्त समय मांगा।

Follow: Google News Icon
  • share
आजम खान | Image: PTI/ File Photo
Advertisement

उत्तर प्रदेश की जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दोहरे पैन कार्ड से जुड़े मामले में 10 हजार रुपये का जुर्माना भरने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की।

पूर्व मंत्री खां विभिन्न मामलों में सीतापुर की जेल में बंद हैं।

Advertisement

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया, “अब्दुल्ला आजम खान के दोहरे पैन कार्ड मामले की सुनवाई रामपुर में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की सांसद-विधायक अदालत में जारी है।”

उन्होंने बताया, “गवाहों की गवाही पहले ही दर्ज की जा चुकी है और बचाव पक्ष की ओर से गवाह को दोबारा गवाही के लिए बुलाने की याचिका को अदालत ने नौ सितंबर को खारिज कर दिया था। इसके परिणामस्वरूप बचाव पक्ष पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।”

Advertisement

तिवारी ने बताया कि इसके बाद बचाव पक्ष ने जुर्माना राशि की व्यवस्था करने के लिए अतिरिक्त समय का अनुरोध करते हुए एक याचिका दाखिल की, जिमें धनराशि की व्यवस्था तुरंत करने में कठिनाइयों का हवाला दिया गया।

अभियोजन पक्ष के वकील के अनुसार अदालत ने इस मामले के लिए आगामी 18 सितंबर की तारीख तय की है।

Advertisement

 

00:10 IST, September 17th 2024