पब्लिश्ड 16:11 IST, January 11th 2025
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का तीखा हमला, बोले- 'AAP सरकार भ्रष्ट, इंडिया गठबंधन कमजोर; देश में NDA मजबूत'
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अरविंद केजरीवाल की सरकार को भ्रष्ट करार देते हुए दिल्ली की जनता से BJP को सत्ता में लाने की अपील की।
- भारत
- 3 min read
Ramdas Athawale News: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सरकार को भ्रष्ट करार देते हुए दिल्ली की जनता से BJP को सत्ता में लाने की अपील की। अठावले ने कहा- 'कुछ सीटों पर हमारी पार्टी भी चुनाव लड़ेगी, लेकिन बीजेपी को नुकसान नहीं होने देंगे।'
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी और इंडिया गठबंधन को कमजोर बताते हुए रामदास अठावले ने कहा- 'महाविकास अघाड़ी की तरह इंडिया गठबंधन भी टूटने की कगार पर है। इसमें कोई दम नहीं बचा। देश में एनडीए मजबूत है और महाराष्ट्र में महायुति अडिग है।' वहीं संजय सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि उन आरोपों में कोई तथ्य नहीं है। उनका बयान BJP के चुनावी रणनीति और एनडीए की एकता को लेकर बड़ा संकेत माना जा रहा है।
दिल्ली चुनाव में दिलचस्प होगी जंग
दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए है और सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतार दिए। वहीं, BJP ने अब तक 29 प्रत्याशियों के नामों का ही ऐलान किया है। बाकी उम्मीदवारों को लेकर पार्टी में मंथन जारी है। BJP की दूसरी लिस्ट जल्द ही आ सकती है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं, जिन्हें BJP चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारेगी। दिल्ली में चुनावी सरगर्मियों के बीच नूपुर शर्मा के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।
नूपुर को मिल सकता है इस सीट से टिकट
माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में निलंबित नूपुर शर्मा की एंट्री हो सकती है। BJP की टिकट पर उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर चल रही है। संभावना जताई जा रही है कि पार्टी इस बार उन्हें बाबरपुर सीट से मैदान में उतारने की तैयारी में है। बता दें कि बाबरपुर सीट पर फिलहाल AAP मंत्री गोपाल राय का कब्जा है। वह पिछले 2 बार से इस सीट से चुनाव लड़ते आ रहे हैं।
10-11 सीटों पर चर्चा अभी बाकी
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 10-11 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा होना अभी बाकी है। इसमें बाबरपुर सीट भी शामिल है, जिस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ। इस पर चर्चा होगी। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर बयान के बाद नूपुर शर्मा विवादों में घिर गई थीं। उनके बयान ने काफी तूल पकड़ा था। इसके बाद BJP ने उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया था।
AAP-कांग्रेस ने किसे मैदान में उतारा?
अब दिल्ली में बीच नूपुर शर्मा के चुनाव लड़ने की चर्चाएं हो रही है। AAP ने इस सीट से फिर मैदान में उतारा है। तो वहीं कांग्रेस ने मुस्लिम चेहरे पर दांव चला है। पार्टी ने इस बार हाजी इशराक खान को चुनाव लड़ने का टिकट दिया। पिछली बार बाबरपुर से गोपाल राय के खिलाफ BJP ने नरेश गौर को चुनाव लड़ाया था, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अगर इस सीट से नूपुर शर्मा को BJP अपना उम्मीदवार बताती है, तो बाबरपुर सीट पर चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प मोड़ ले सकती है।
अपडेटेड 16:13 IST, January 11th 2025