Published 16:49 IST, June 13th 2024

जाते ही पैर छुए, लिया आशीर्वाद... आडवाणी से मिले नितिन गडकरी; मोदी सरकार 3.0 में फिर बने हैं मंत्री

लालकृष्ण आडवाणी के पास पहुंचते ही नितिन गडकरी ने उनके पैर छुए और फिर उन्हें नमस्कार किया। आडवाणी इस दौरान गडकरी के कंधे पर हाथ रखते हुए दिखाई दिए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
नितिन गडकरी ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। | Image: X
Advertisement

Nitin Gkari: केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है। नितिन गडकरी को एक बार फिर मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है। मोदी सरकार 3.0 में सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग की जिम्मेदारी लेने के बाद नितिन गडकरी अब बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने गए हैं। उन्होंने लालकृष्ण आडवानी और मुरली मनोहर जोशी से मु्लाकात की है।

बीजेपी के मंत्री मार्गदर्शक मंडल में बैठे वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेने के लिए बारी-बारी से पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवानी और मुरली मनोहर जोशी से मिलने गए थे। अब नितिन गडकरी ने दोनों वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है और उनका आशीर्वाद लिया है।

Advertisement

नितिन गडकरी ने आडवाणी के पैर छुए

लालकृष्ण आडवाणी के पास पहुंचते ही सबसे पहले नितिन गडकरी ने उनके पैर छुए और फिर उन्हें हाथ जोड़कर नमस्कार किया। आडवाणी इस दौरान गडकरी के कंधे पर हाथ रखते हुए दिखाई दिए। गडकरी के साथ उनकी पत्नी भी थीं, जिन्होंने आडवाणी से आशीर्वाद लिया। फिर गडकरी और उनकी पत्नी ने आडवाणी को गुलदस्ता दिया। बाद में वो पास बैठकर आपस में बातचीत करते हुए नजर आए। मोदी सरकार 3.0 में फिर से मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार नितिन गडकरी बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी से मिले हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी का इटली दौरा कितना खास? हो सकती है अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से भी मुलाकात

Advertisement

उसके पहले उन्होंने मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। गडकरी ने मुरली मनोहर जोशी को गुलदस्ता पकड़ाया और फिर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दोनों ही नेता काफी देर तक यहां बातचीत करते रहे।

7 जून को मोदी ने जोशी-आडवाणी से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले वरिष्ठ नेताओं से मिले थे। मुरली मनोहर जोशी के लिए नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी संगठन में काम करते समय उनसे बहुत कुछ सीखा। उनकी बुद्धिमता और ज्ञान के लिए पूरे भारत में उनका बहुत सम्मान किया जाता है। आडवाणी का आशीर्वाद लेने के बाद मोदी ने कहा था कि पार्टी को मजबूत करने के लिए आडवाणी जी के महान प्रयासों से हर बीजेपी कार्यकर्ता प्रेरित है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीजेपी सरकार ने पूरा किया पहला वादा, खुले जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार; जानिए किसने बंद कराए थे गेट

16:39 IST, June 13th 2024