Published 23:45 IST, November 9th 2024
उत्तराखंड के 25वें स्थापना दिवस पर बेरोजगारों ने देहरादून में किया प्रदर्शन
उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस पर शनिवार को बेरोजगार संघ ने यहां सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया तथा पुलिस सहित अन्य विभागों में रिक्तियां भरे जाने की मांग की।
Advertisement
उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस पर शनिवार को बेरोजगार संघ ने यहां सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया तथा पुलिस सहित अन्य विभागों में रिक्तियां भरे जाने की मांग की। हालांकि, मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने निकले युवा बेरोजगारों को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया जिससे आक्रोशित हुए युवा राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए अवरोधक पार करने का प्रयास करने लगे।
प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। पुलिस को उन्हें रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित अनेक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।
Advertisement
पंवार ने आरोप लगाया कि जहां राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के नागरिकों को सम्मान दिया जाना चाहिए था और उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए था, उसके बजाय वह युवाओं के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जो राज्य के शहीदों का अपमान है। उन्होंने कहा कि अगर बेरोजगारों की मांगें नहीं मानी गईं तो इसके अंजाम खतरनाक होंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
23:45 IST, November 9th 2024