Published 14:48 IST, December 24th 2024
Rajasthan : गैस टैंकर हादसे में दो और घायलों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई
जयपुर के गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे दो और लोगों की मंगलवार को मौत हो गई। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
- भारत
- 1 min read
जयपुर, 24 दिसंबर (भाषा) जयपुर के गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे दो और लोगों की मंगलवार को मौत हो गई। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकारी एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया, 'आज सुबह दो घायलों की मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया कि हादसे में झुलसने के कारण अस्पताल में भर्ती तीन लोगों को कल छुट्टी दे दी गई। उनके अनुसार, इस समय अस्पताल में 18 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि एक या दो लोगों की हालत में सुधार होने पर उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी।
जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार को तड़के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार को तड़के एक ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। इससे भीषण आग लग गई और 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आ गए। घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
Updated 14:48 IST, December 24th 2024