Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:06 IST, December 18th 2024

BREAKING: बीकानेर के महाजन में फील्ड फायरिंग रेज में तोप का गोला फटा, दो सैनिक शहीद हुए

राजस्थान के बीकानेर में महाजन फायरिंग रेज में बड़ा हादसा हुआ है। अभ्यास के दौरान बम फटने से दो सैनिक शहीद हो गए हैं।

Reported by: Digital Desk
mahajan field firing range | Image: ANI/File

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेज में बड़ा हादसा हुआ है। सैनिकों के अभ्यास के दौरान एक बम फट गया। इस दर्दनाक घटना में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ है। शहीद जवानों की पहचान आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र के रूप में हुई है।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान टैंक में गोला-बारूद लोड करते समय बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में दो सैनिक मारे गए और एक घायल हो गया। रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक, जब सैनिक गोला-बारूद लोड कर रहे थे, तब चार्जर फट गया। विस्फोट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लूणकरणसर (बीकानेर) के सर्किल ऑफिसर नरेंद्र कुमार पूनिया बताते हैं कि 3 सैनिक टैंक के साथ अभ्यास कर रहे थे। विस्फोट में आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र की मौत हो गई। घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ ले जाया गया है।

4 दिन के भीतर महाजन फील्ड फायरिंग रेज में दूसरा हादसा

आशुतोष मिश्रा उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले थे, जबकि जितेंद्र राजस्थान के दौसा जिले के निवासी थे। फिलहाल जवानों के पार्थिव शरीर को सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन ले जाया गया है। बताते चलें कि महाजन फायरिंग रेंज में 4 दिनों के भीतर ये दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले रविवार को गनर चंद्र प्रकाश पटेल की एक हादसे में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: एक चिंगारी ने लील ली रिटायर्ड डीएसपी के परिवार की 6 जिंदगियां

Updated 16:24 IST, December 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.