Published 10:42 IST, November 19th 2024
'गोधरा कांड के बारे में सबको पता है और ये...', 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद बोले CM माणिक साहा
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने त्रिपुरा के CM माणिक साहा सिनेमाघर पहुंचे। फिल्म देखने के बाद उन्होंने गोधरा कांड को लेकर बड़ी बात कही है।
Advertisement
एकता कपूर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ( Sabarmati Report) 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज से पहले से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई थी। यह फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन (Godhra Kand) हादसे की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसने भारतीय इतिहास को गहरे तरीके से प्रभावित किया था। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, इस फिल्म को देखने कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी सिनेमा घर पहुंच रहे हैं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी परिवार के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। साथ ही उन्होंने जनता से यह फिल्म देखने की अपील भी की।
धीरज सरना के निर्देशन में बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। वो फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक ने देखा है। पीएम मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' का सपोर्ट किया था। मोदी ने विक्रांत मैसी की फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि अब सच्चाई सबके सामने आ रही है। अब त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने भी फिल्म देखने के बाद कहा है कि सच हमेशा सच ही रहेगा
Advertisement
'द साबरमती रिपोर्ट' देख क्या बोले माणिक साहा?
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, हमने यह फिल्म देखी और गोधरा कांड के बारे में सबको पता है और ये इतिहास में लिखा जाएगा कि क्या हुआ था। सबको पता है कि क्या हुआ था। सच हमेशा सच ही रहेगा और आज ये फिल्म देखने के बाद हम सबको यह महसूस हुआ और ये बहुत ही दर्दनाक घटना हुई थी। मैं सबको कहना चाहता हूं कि यह फिल्म जरूर देखें।
गोधरा कांड को पर्दे पर उतारने की कोशिश
'द साबरमती रिपोर्ट' एक साहसी फिल्म है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस की घटना को नए नजरिए से दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी एकता कपूर ने निभाई थी। फिल्म में गोधरा कांड और उसके बाद भड़के दंगों के बारे में दिखाया गया है जिसमें गुजरात के ज्यादातर हिस्से जल गए थे। दर्शकों ने फिल्म को ‘आई ओपनर’ यानि आंखें खोल देने वाला बताया है। मेकर्स ने उस दर्दनाक घटना की सच्चाई को पर्दे पर उतारने का साहसिक कदम उठाया है, जो इस फिल्म को एक नई पहचान और प्रभावशाली बना सकता है।
Advertisement
Sabarmati Report स्टार कास्ट
फिल्म की कास्ट, जिसमें विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), राशी खन्ना (Rashi Khanna) और रिद्धि डोगरा जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं, अपनी अदाकारी से फिल्म को गहराई प्रदान करते हैं। विक्रांत की यह फिल्म उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस मानी जा सकती है। राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अपने-अपने किरदारों में पूरी तरह ढल गई हैं और दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ती हैं।
यह भी पढ़ें: 'कैसे नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए...' 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
Advertisement
10:40 IST, November 19th 2024