पब्लिश्ड 18:02 IST, September 20th 2024
Tirupati Laddu Prasadam: पूर्व CM जगन और बहन YS शर्मिला आमने-सामने, शाह से कर डाली CBI जांच की मांग
Tirupati Laddu Prasadam: तिरुपति विवाद में जगन मोहन रेड्डी और उनकी बहन वाईएस शर्मिला आमने-सामने हैं। CBI जांच की मांग के लिए शर्मिला ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी।
- भारत
- 3 min read
Tirupati Laddu Prasadam: तिरुपति के लड्डू में बीफ फैट और फिश ऑयल मिलने की जानकारी सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। ना केवल आम जनता सोशल मीडिया पर आक्रोश व्यक्त कर रही है, बल्कि सियासी गलियारे में भी हलचल बढ़ी हुई है। इन सबके बीच आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की अपनी बहन वाईएस शर्मिला ने मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है।
वाईएस शर्मिला ने अमित शाह को चिट्ठी लिखकर इस पूरे मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है। हिंदू आस्था को लेकर आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी और उनकी बहन वाईएस रेड्डी आमने-सामने हैं।
जगन मोहन रेड्डी ने CM नायडू पर किया पलटवार
इस पूरे मामले में जब पूर्व सीएम चौतरफा घिर गए, तो YSRCP प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी का तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर बयान भी सामने आ गया है। पूर्व सीएम ने कहा, “आखिरकार, मैं खुद प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख रहा हूं। मैं भारत के मुख्य न्यायाधीश को भी एक पत्र लिख रहा हूं। मैं उन्हें समझा रहा हूं कि कैसे चंद्रबाबू नायडू ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और ऐसा करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।”
लैब टेस्ट की रिपोर्ट में सूअर और गौमांस का जिक्र
TDP प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित लैब रिपोर्ट दिखाई, जिसमें दिए गए घी के सैंपल में 'गोमांस की चर्बी' की मौजूदगी की पुष्टि की गई। रिपोर्ट में प्रसाद के सैंपल में 'लार्ड' (सूअर की चर्बी से संबंधित) और मछली के तेल की मौजूदगी का भी दावा किया गया है।
बता दें, गुजरात की सीएएलएफ (पशुधन एवं खाद्य विश्लेषण एवं अध्ययन केंद्र) ने 9 जुलाई, 2024 को प्रसाद का सैंपल टेस्टिंग के लिए लिया था। जांच के बाद लैब की ओर से सैंपल की रिपोर्ट 16 जुलाई को जारी की गई थी। लैब रिपोर्ट ने कन्फर्म किया है कि मंदिर के प्रसादम (लड्डू) में बीफ फैट और फिश ऑयल का इस्तेमाल किया जाता था।
पीटीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश सरकार या तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD), तिरुपति के प्रसिद्ध वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करता है। हालांकि, लैब रिपोर्ट को लेकर अभी उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अपडेटेड 18:02 IST, September 20th 2024