Published 23:36 IST, October 3rd 2024
UP News: सोनभद्र में ट्रक की चपेट में आने से दो नाबालिगों समेत तीन लोगों की मौत
जिले के चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को ट्रक की चपेट में आने से दो नाबालिगों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी चारू द्विवेदी ने बताया, 'सालखन गांव में एक ढाबे के पास घर के सामने अंशु (27) खड़ा था।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को ट्रक की चपेट में आने से दो नाबालिगों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी चारू द्विवेदी ने बताया, ‘सालखन गांव में एक ढाबे के पास घर के सामने अंशु (27) खड़ा था। दो बच्चे अंश (6) और जसवीन (4) पास में ही खेल रहे थे, तभी तेज गति से चोपन की ओर जा रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।’
ट्रक चालक नशे में पाया गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें: ' MS Dhoni के कारण बदला IPL का नियम', पूर्व क्रिकेटर के बयान से खलबली, कहा- वो जब तक खेलेंगे...
Updated 23:36 IST, October 3rd 2024