Published 18:29 IST, October 13th 2024
'दो पिस्तौल और मिर्च स्प्रे साथ लाए थे आरोपी...' बाबा सिद्दीकी मर्डर केस पर मुंबई पुलिस का खुलासा
Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच हर पहलू से जांच कर रही है। इस बीच अब मुंबई पुलिस ने केस से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है।
- भारत
- 3 min read
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच हर पहलू से जांच कर रही है। 3 कथित हमलावरों में से दो धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि तीसरा संदिग्ध आरोपी शिवकुमार अभी भी फरार है। वहीं इस केस में अब मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि एनसीपी (अजीत पवार गुट) नेता सिद्दीकी के कत्ल को अंजाम देने के वक्त आरोपी दो पिस्तौल और मिर्च स्प्रे लेकर पहुंचे थे।
मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, 'बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों से दो पिस्तौल बरामद की है। आरोपी मिर्च स्प्रे लेकर आए थे, पहले तो आरोपी स्प्रे करने वाले थे और फिर फायरिंग करने वाले थे लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी। बाबा सिद्दीकी के साथ तीन कांस्टेबल थे और घटना के वक्त भी तीन कांस्टेबल वहीं थे लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए। इस फायरिंग में एक और व्यक्ति घायल हुआ है।'
हिरासत में भेजा गया आरोपी गुरमेल सिंह
इससे पहले आज यानि कि 13 अक्टूबर को हत्याकांड के आरोपी गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने एक आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा है। वहीं दूसरे आरोपी धर्मराज कश्यप को पुलिस हिरासत में नहीं दिया गया। कोर्ट ने दूसरे आरोपी धर्मराज कश्यप को ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया है। बता दें कि ऑसिफिकेशन टेस्ट एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की हड्डियों के संलयन की डिग्री का विश्लेषण करके उसकी आयु का अनुमान लगाती है। यह उम्र निर्धारित करने का एक लोकप्रिय तरीका है।
चौथे आरोपी की हुई पहचान
इस मामले में सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, चौथे आरोपी की पहचान हुई है जिसका नाम मोहमद जीशान अख्तर है। मोहमद जीशान वही शख्स है, जो तीनों शूटर्स को डायरेक्शन दे रहा था।
मुंबई की सड़कों पर गोलियों से भूना
बता दें कि बाबा सिद्दीकी को शनिवार, 12 अक्टूबर की देर रात मुंबई के बांद्रा उपनगर में उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर 3 हमलावरों ने गोली मार दी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हत्या ने राजनीतिक और सेलिब्रिटी हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि सिद्दीकी को सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड सितारों से अपने संबंधों के लिए जाना जाता था। 3 कथित हमलावरों में से दो धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि तीसरा संदिग्ध आरोपी शिवकुमार अभी भी फरार है।
यह भी पढ़ें: BREAKING: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, आरोपी गुरमेल सिंह पुलिस हिरासत में भेजा गया
Updated 18:47 IST, October 13th 2024