Published 09:06 IST, October 20th 2024
Jammu Kashmir: उरी में सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, एक दहशतगर्द का किया सफाया
Jammu Kashmir News: उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं। इसके बाद घुसपैठियों को चुनौती दी गई। घुसपैठियों ने...
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान एक दहशतगर्द को भी मार गिराया गया। यहां आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।
घुसपैठिये कमलकोट इलाके से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सेना के जवानों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक आतंकी मारा गया है।
घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को मार गिराया
एक अधिकारी ने मुठभेड़ को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सतर्क सैनिकों ने उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं। इसके बाद घुसपैठियों को चुनौती दी। घुसपैठियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई, जिसका जवानों ने जवाब दिया।
अधिकारी के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि इसमें एक घुसपैठिया मारा गया है। दुर्गम इलाका होने की वजह से मारे गए घुसपैठिए का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। वहां सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
पुंछ में 2 आतंकियों की हुई गिरफ्तारी
इससे पहले शनिवार (19 अक्टूबर) को ही पुंछ में दो आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थीं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया कि उसने पुंछ में हथगोले से किए गए हमलों के कई मामलों को सुलझाते हुए जिले से जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (JKGF) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किय।
जम्मू संभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (ADGP) आनंद जैन ने बताया कि हरि गांव से अब्दुल अजीज और मनवर हुसैन की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। एडीजीपी ने पुंछ में संवाददाताओं से कहा कि शुक्रवार को पुलिस ने 37 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया और अजीज को पकड़ लिया।
दोनों आतंकियों के पाकिस्तान से संबंध
ADGP आनंद जैन ने बताया कि इन आतंकियों के निशाने पर मंदिर, गुरुद्वारा, सेना के शिविर और अस्पताल समेत विभिन्न जगह थीं। जहां यह हथगोलों से हमला कर पुंछ जिले में भय का माहौल पैदा करना चाहते थे और सद्भावना बिगाड़ना चाहते थे। आतंकी सीमा पार पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में थे।
यह भी पढ़ें: दोस्तों संग स्लो मोशन में रील बना रहा था युवक, जाल से कटी गर्दन, सिर धड़ से अलग... मौत का LIVE VIDEO
Updated 09:06 IST, October 20th 2024