Download the all-new Republic app:

Published 13:41 IST, October 15th 2024

Telangana: रडार स्टेशन की आधारशिला रखेंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को तेलंगाना के दामागुंडम वन क्षेत्र में भारतीय नौसेना के प्रस्तावित बेहद कम आवृत्ति (वीएलएफ) वाले रडार स्टेशन की आधारशिला रखेंगे।

Follow: Google News Icon
×

Share


Defence Minister Rajnath Singh | Image: ANI

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को तेलंगाना के दामागुंडम वन क्षेत्र में भारतीय नौसेना के प्रस्तावित बेहद कम आवृत्ति (वीएलएफ) वाले रडार स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह तेलंगाना के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि यह देश में इस तरह का दूसरा केंद्र है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और किशन रेड्डी भी शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. टी. रामा राव ने रडार स्टेशन की स्थापना से पारिस्थितिकी असंतुलन पैदा होने का आरोप लगाते हुए इस निर्माण का विरोध किया। राव के आरोपों का खंडन करते हुए रेड्डी ने कहा कि चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार ही थी जिसने केंद्र को रडार स्टेशन की स्थापना के लिए जमीन और मंजूरी दी थी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख ने कहा…

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख ने कहा, ‘‘दिसंबर 2017 में तेलंगाना सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी थी। उस समय जारी सरकारी आदेश के अनुसार, परियोजना के लिए दामागुंडम वन क्षेत्र में 2,900 एकड़ जमीन दी गई थी।’’ रेड्डी ने कहा कि इस परियोजना के संबंध में योजना 2010 में तैयार होने लगी थी जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रडार केंद्र के निर्माण के लिए कुछ पेड़ों को काटने की जरूरत है, इसलिए रक्षा मंत्रालय ने वन विभाग के पास 130 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। रेड्डी ने कहा कि 2,900 एकड़ भूमि में से 1,500 एकड़ में कोई निर्माण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भूमि के कुछ हिस्सों में नौसेना के कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से इस परियोजना को लेकर विवाद खड़ा नहीं करने की अपील की।

ये भी पढ़ें - Bahraich: रामगोपाल संग हमीद-सलमान की बर्बरता, पिलास से नोचे नाखून

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:41 IST, October 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.