Published 15:56 IST, August 24th 2024

स्वाति मालीवाल पिटाई कांड में बिभव कुमार को फिलहाल राहत नहीं, 13 सितंबर तक खानी होगी जेल की हवा

स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने 13 सितंबर तक बढ़ा दी।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
स्वाति मालीवाल मारपीट केस | Image: Image: X
Advertisement

Swati Maliwal Assault Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। शनिवार, 24 अगस्त को तीस हजारी कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने बिभव की न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ा दी।

न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद बिभव कुमार को आज, 24 अगस्त को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी के बाद कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ा दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में बिभव की पेशी हुई। अब स्वाति मालीवाल से जुड़े कथित मारपीट के मामले में तीस हजारी कोर्ट में 13 सितंबर तक के लिए सुनवाई टल गई।

Advertisement

बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ी

विभव की तरफ से पेश वकीलों ने इस मामले में जांच अधिकारी से केस से जुड़े दस्तावेज की मांग की। कोर्ट ने जांच अधिकारी से विभव के वकील द्वारा दाखिल अर्जी पर जवाब मांगा। बता दें कि तीस हजारी कोर्ट दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है। अब 13 सितंबर तक के लिए सुनवाई टल गई।

सुप्रीम कोर्ट में भी बिभव की याचिका

बता दें कि बिभव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत याचिका दाखिल की है जो लंबित है। दरअसल हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को बिभव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था। इस मामले में बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया था।

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने लगाए थे ये आरोप

स्वाति मालीवाल ने बयान में कहा था कि CM केजरीवाल घर में मौजूद थे। मैं ड्राइंग रूम तक गयी और वहां इंतजार कर रही थी। विभव आया और गालियां देने लगा। उसने बिना उकसावे के मुझे थप्पड़ मारा, मैनें शोर मचाया और कहा मुझे छोड़ दो जाने दो। स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव लगातार मारता रहा और हिंदी में गंदी गालियां देता रहा। विभव ने मेरे छाती पर मारा, मेरे चेहरे पर मारा और पेट पर भी मारा। इसके बाद पुलिस ने विभव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि विभव जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वहीं, मोबाइल फॉर्मेट होने के पीछे की एक ही वजह बता रहा है कि फोन हैंग हो गया था।

यह भी पढ़ें: सैलजा Vs हुड्डा: कांग्रेस में खेमेबाजी ना बिगाड़ दे खेल? कौन किस पर भारी

Advertisement

15:19 IST, August 24th 2024