Published 15:54 IST, July 31st 2024

स्वाति मालीवाल मारपीट केस: सुप्रीम कोर्ट में बिभव कुमार की जमानत याचिका पर 1 अगस्त को होगी सुनवाई

स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट का मामला में सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरूवार 1 अगस्त को करेगा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Swati Maliwal Assault Case: Bibhav Kumar reaches Tis Hazari Court | Image: Republic
Advertisement

Swati Maliwal assault case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट का मामला में सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट गुरूवार 1 अगस्त को करेगा। बिभव कुमार की जमानत याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस उज्जल भुईंया की बेंच करेगी सुनवाई।

दिल्ली हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव रहे विभव कुमार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। विभव ने अब जमानत देने से इनकार करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल की है। इस मामले में बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली पुलिस ने दाखिल की थी चार्जशीट

Advertisement

इससे पहले 16 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में विभव कुमार को आरोपी बनाया है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने विभव के खिलाफ 300 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। दिल्ली पुलिस ने मामले में जांच के दौरान 100 लोगों से पूछताछ की और 50 लोगों को गवाह बनाया था। दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 341, 354, 354B, 506,509, 201 के तहत चार्जशीट दाखिल की। आपको ये भी बता दें कि दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) की धारा भी लगाई थी।

स्वाति मालीवाल ने लगाए थे ये आरोप

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने बयान में कहा था कि CM केजरीवाल घर में मौजूद थे। मैं ड्राइंग रूम तक गयी और वहां इंतजार कर रही थी। विभव आया और गालियां देने लगा। उसने बिना उकसावे के मुझे थप्पड़ मारा, मैनें शोर मचाया और कहा मुझे छोड़ दो जाने दो। स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव लगातार मारता रहा और हिंदी में गंदी गालियां देता रहा। विभव ने मेरे छाती पर मारा, मेरे चेहरे पर मारा और पेट पर भी मारा। इसके बाद पुलिस ने विभव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि विभव जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वहीं, मोबाइल फॉर्मेट होने के पीछे की एक ही वजह बता रहा है कि फोन हैंग हो गया था।

इसे भी पढ़ें: Noida: झुग्गी में लगी भीषण आग में जिंदा जल गईं 3 मासूम बच्चियां

Advertisement

15:54 IST, July 31st 2024